Raigarh News: मतदान सामग्री वितरण/ वापसी दलों को दिया गया प्रशिक्षण

0
76

रायगढ़ टॉप न्यूज 25 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत मतदान सामग्री वितरण/ वापसी दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को आज कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जिले के चारों विधानसभाओं के प्रशिक्षणार्थियों को मतदान सामग्री के वितरण और वापसी करने के दौरान बरते जानी वाली सावधानियों से अवगत कराया गया।

जिला मास्टर ट्रेनर राजेश डेनियल एवं विकास रंजन सिन्हा ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि सामग्री वितरण एवं संग्रहण हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 20 काउंटर बनाए गए हैं, जिसमें एक काउंटर मतदान दलों की सहायता हेतु भी शामिल है। इन काउंटरों से 6 मई 2024 को प्रात: 6 बजे सामग्रियों की वितरण की जाएगी। इसमें ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन निर्वाचन कार्य हेतु कुछ विशेष नंबर वाले रोलिंग पेपर, 30 विभिन्न आकार और कलर के लिफाफे व बुकलेट एवं निर्वाचन हेतु आवश्यक सामग्रियों का जूट बैग, मेडिकल कीट निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक मतदान दल के कर्मचारियों को दिया। रायगढ़, लैलूंगा एवं खरसिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान सामग्री का वितरण केआईटी कॉलेज गढ़उमरिया रायगढ़ से 6 मई 2024 को प्रात: 6 बजे से की जाएगी। इसी तरह धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र हेतु सामग्री का वितरण डाइट धरमजयगढ़ से निर्धारित समय पर किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here