Raigarh News: छपोरा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समाओं समारोह में शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक

0
20

रायगढ़ टॉप न्यूज 27 जनवरी 2023। आज विगत 4 वर्षो से लगातार मेरे कार्यालय में मैं लोगो से मिलते हुए उनकी हर प्रकार की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहा हु।एक विधायक होने के नाते मैं आप लोगो के हर सुख दुख में सदैव आपके साथ खड़ा हु।और आपका प्यार और स्नेह भी मुझे हमेशा से मिलता रहा है।आप अपनी किसी भी समस्या को लेकर मुझसे दूरभाष पर या मेरे कार्यालय में आकर मिल सकते है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम छपोरा में स्वर्गीय नरसिंह प्रधान स्मृति में आयोजित टी 10 क्रिकेट स्पर्धा के समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि बीते कुछ वर्षों से ग्राम छपोरा में क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन पर विराम लगा हुआ था।जिसके बाद आयोजको द्वारा सफलता पूर्वक प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष किया गया है।जिसके लिए आयोजको को बधाई एवम शुभकामनाए।वही उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता टीम बाघडोला एवम उपविजेता टीम एकताल के फायनल में पहुंचने पर खुशी जताते हुए उन्हें प्रतियोगिता की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें बताया गया।


बाघाडोला की टीम बनी विजेता
गौरतलब हो कि आयोजित प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची थी।जिसमे बाघाडोला व एकताल की टीम फायनल प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाने कामयाबी हासिल कर सकी। जहा दोनो के मध्य हुए फाइनल मुकाबले में बाघाडोला की टीम ने शानदार जीत दर्ज की।जहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश नायक के हाथो विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व पुरस्कार राशि भेंटकर सम्मानित किया गया।











इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से रामसिंह सिदार, कन्हैया दास,राजेंद्र बेहरा,रमेश चौहान,गौरांग साव,लेकरू डेहरी, शत्रुघ्न प्रधान,दिनेश पटेल,धनेश्वर प्रधान,उमेश थवाईत,उमेश प्रधान, प्रवीण सिदार,खीर सागर,गुरुचरण प्रधान,डमरूधर नायक,जयराम पंडा,मोहित निषाद,लक्ष्मण चौहान सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् भारी संख्या में खेलप्रेमी ग्रामीणों की उपस्थिति रही।













LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here