Raigarh News: ब्राह्मण सेवा समिति ने किया होली मिलन समारोह का विशेष आयोजन

0
251

 

रायगढ़ ।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 मार्च दिन बुधवार को भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर में ब्राह्मण सेवा समिति एवं मारवाड़ी ब्राह्मण महिला सेवा समिति के द्वारा मिलकर होली मिलन समारोह का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मारवाड़ी ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष विजय वीरभान शर्मा की अध्यक्षता में यह होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में भगवान श्री परशुराम जी की विशेष पूजा अर्चना करने के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं भगवान श्री परशुराम जी एवं हनुमान जी की आरती पाठ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी समस्त वरिष्ठ जन एवं पदाधिकारी गण एवं उपस्थित ब्राह्मण भाइयों द्वारा एक दूसरे के चेहरे पर गुलाल लगाकर होली खेला गया। कार्यक्रम इतना मस्त और व्यवस्थित था कि महिलाएं होली के गीतों के धुनो मैं अपने आप को रोक नहीं पाई और जम कर उनके द्वारा सामूहिक नित्य किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्माननीय जनों के लिए समिति की तरफ से जलपान एवं ठंडाई की विशेष व्यवस्था की गई थी। मारवाड़ी ब्राह्मण महिला सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती बबीता सुनीलदत्त शर्मा एवं उनकी सक्रिय टीम का इस भव्य आयोजन में विशेष योगदान रहा। ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष श्री विजय वीरभान शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा हर वर्ष गर्मी के दिनों में चौक चौराहे पर छाछ शरबत एवं गन्ने का रस वितरण किया जाता है। जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके। ठंड के मौसम में उनके द्वारा गरीब लोगों को कंबल वितरण किया जाता रहा है। रायगढ़ शहर में हर संप्रदाय के जुलूस में उनके द्वारा बढ़-चढ़कर मौसम अनुसार जनसमूह लिए पेयजल एवं खाद्य सामग्री की व्यवस्था की जाती रही है। परशुराम जयंती के अवसर पर उनके कार्यक्रम की भव्यता देखते बनती है। कार्यक्रम के अंत में विजय बीरभन शर्मा जी द्वारा आम जनता से यह कहा गया उनके अगले कार्यक्रम भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव में सभी ब्राह्मण भाई बड़ चढ़कर हिस्सा लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here