आर्ष गुरुकुल तुरंगा में शुरू हुआ मातृभूमि महासम्मेलन, समाजसेवी महादेव अग्रवाल ने फहराया ध्वज, राष्ट्रभृत महायज्ञ में आहुतियां देने उमड़ी भीड़

0
23

रायगढ़। पुसौर के नजदीक ग्राम तुरंगा स्थित आर्ष गुरुकुल में मातृभूमि महासम्मेलन का शुभारंभ बुधवार को तिरंगा ध्वज फहरा कर एवं भगवा ध्वज को सलामी देकर प्रारंभ हुआ। यह दोनों कार्य शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी व गौसेवक महादेव अग्रवाल एवं पुरुषोत्तम भाई बोलाजी (सूरतवाले) के हाथों से संपन्न हुआ।
आर्ष गुरुकुल तुरंगा में यह आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित एवं सरदार वल्लभभाई पटेल छात्रावास के लोकार्पण समारोह के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। प्रात: काल सामवेद की रचनाओं से आचार्य मनु देव के ब्रह्मास्त्र में एवं आचार्य विद्यासागर के संयोजन में तथा पुरुषोत्तम भाई बूढ़ा जी के पावन सानिध्य में आज का आयोजन प्रारंभ हुआ। इस आयोजन में विभिन्न स्थानों के अनेक महानुभाव ने भाग लिया।











मंचीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाधव भाई सेठ कर्मयोगी परिवार सूरत उनका पावन सानिध्य एवं गुरुकुल के संरक्षक महादेव अग्रवाल, किशन लाल अग्रवाल एवं मंत्री रामकुमार पटेल उपस्थित रहे। इस अवसर पर अनेक महानुभाव का भी सम्मान समारोह संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न कीर्तन गुरु चेतन गायक कथाकार भजन उपदेशक शामिल रहे। इस संपूर्ण आयोजन में राजकुमार चंद्रा, भाई दीपक एवं दिनेश सोलंकी, कपिल शास्त्री, गौ सेविका श्रीमती गीता देवी, पूनम द्विवेदी, नरेश अग्रवाल, घनश्याम पटेल, ईश्वर गुप्ता,एवं आश्रम परिवार के सभी सदस्यों के साथ बड़ी संख्या श्रद्धालु उपस्थित रहे। आगामी दो दिनों तक विभिन्न आयोजनों के साथ या समारोह संपन्न होगा। आचार्य राकेश ने श्रद्धालुओं से इस आयोजन में पधार कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

आज उमेश पटेल करेंगे छात्रावास भवन का लोकार्पण
मातृभूमि महासम्मेलन एवं राष्ट्रभृत महायज्ञ के दूसरे दिन 2 फरवरी गुरूवार को प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक हवन व प्रवचन चलेगा। सुबह 11 बजे सरदार पटेल छात्रावास भवन का लोकार्पण प्रदेश के उच्त शिक्षामंत्री उमेश पटेल के हाथों होगा। दोपहर 3 बजे आर्य वीरों द्वारा भव्य व्यायाम प्रदर्शन सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें नृत्य एवं गीत संगीत होगा। रात्रिकालिन 7 बजे से 10 बजे तक राम रमैया द्वारा कीर्तन प्रस्तुति होगी। इस भव्य समारोह के तृतीय एवं अंतिम दिवस पर प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक हवन व प्रवचन प्रतिदिन की तरह होगा एवं 11 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति एवं कार्यक्रम का समापन समरोह होगा। तत्पश्चात 3 बजे से महाप्रसाद भण्डारा होगा।













LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here