जशपुर: विवाहिता को आत्महत्या करने हेतु उत्प्रेरित करने के मामले में 3 आरोपियों को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
22

जशपुर। प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सुनील कुमार उम्र 30 वर्ष निवासी दर्रापारा पत्थलगांव ने थाना पत्थलगांव में सूचना दिया कि इसके पड़ोस में किराये में रहने वाले पति-पत्नी अजय दास महंत और उसकी पत्नी दिव्या चौहान के बीच कहीं जाने की बात को लेकर विवाद हुआ था। अजय की मां इंदरमति, व जीजा दिनेश दास महंत के द्वारा अजय को अपने साथ ले जाने के लिए कहा गया जिस पर दिव्या जाने के लिए तैयार हों गई तो अजय के द्वारा मना किया गया अजय अपनी पत्नी दिव्या चौहान को छोड़कर घर जाने लगा, फिर दिव्या चौहान ने अजय महंत को रोकने के लिए पकड़ लिया अजय ने विरोध करके जबरदस्ती जाने लगा तथा उसकी मां व जीजा गाली गलौच करते हुए चप्पल से दिव्या चौहान को मारने लगे और अजय उसकी मां व जीजा दिव्या चौहान के साथ मारपीट करने पश्चात अपने घर चले गए शाम को प्रार्थी व अन्य लोग दरवाजा खोलवाए जो दिव्या चौहान अपने स्टाल (चुन्नी) से मकान के पाटी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अजय दास महंत के छोड़कर चले जाने तथा मारने पीटने से उदास हताश होकर दिव्या चौहान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर थाना पत्थलगांव में मर्ग कायम किया गया। मृतिका दिव्या चौहान की मर्ग सदर का जांच किया, जांच दौरान मृतिका दिव्या चौहान उर्फ सोना की मृत्यु आरोपी अजय दास महंत, इन्दरमति महंत, दिनेश कुमार के द्वारा गाली गलौज मारपीट कर प्रताड़ित करने से फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाया गया, जो अपराध धारा 306, 34 भादवि0 का घटित होना पाये जाने से थाना में अपराध क्रमांक 17/23 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना प्रार्थी गवाहों का कथन, निरीक्षण घटनास्थल से आरोपीगण अजय दास महत, इन्दरमति महंत, दिनेश दास महंत का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित होना पाये जाने से दिनांक 05.02.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।













LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here