रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी की अनुकरणीय पहल… अमेरिका में अत्याधुनिक तरीके से निर्मित कृत्रिम हाथ पैर से दिव्यांगों का होगा काम आसान होगा

0
32

अमेरिका में अत्याधुनिक तरीके से निर्मित कृत्रिम हाथ पैर से दिव्यांगों का होगा काम आसान होगा
अब कृत्रिम पैर लगाकर दौड़ सकेंगे और हाथ से काम कर सकेंगे दिव्यांग
अग्रोहा भवन, गौरी शंकर मंदिर रोड़ में 12 से 16 मार्च तक होगा निःशुल्क प्रत्यारोपण शिविर

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 फरवरी। पीड़ित मानवता की सेवा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी द्वारा आगामी 12 मार्च से 16 मार्च तक पांच दिवसीय निशुल्क हाथ व पैर के प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन स्थानीय अग्रोहा भवन गौरी शंकर मंदिर मार्ग में किया जा रहा है. उक्त जानकारी देते हुए क्लब के पूर्व अध्यक्ष व असिस्टेंट गवर्नर रह चुके तथा वर्तमान में कार्यक्रम के चेयरमैन विनोद बट्टीमार व को -चेयरमैन गौरीशंकर नरेड़ी ने बताया कि रोटरी स्टील सिटी द्वारा अमेरिका से निर्मित हाथ जो अति आधुनिक तरीके से निर्मित है और जिसे LN 4 के नाम से जाना जाता है इस शिविर में ऐसे व्यक्तियों को लगाया जाएगा जिनका हाथ कोहनी के नीचे से किसी दुर्घटनावस नहीं रहा है उक्त हाथ के लगने से मरीज अपनी दिनचर्या की चीजें मसलन साइकिल चलाना, ब्रश करना, चाय पीना,कंप्यूटर चलाना, खाना बनाना इत्यादि कर सकता है।











 

वर्तमान में इस तरह के एक हाथ की कीमत ₹28000 पड़ती है जो इस शिविर में रोटरी क्लब द्वारा निशुल्क लगाई जाएगी. वही भावनगर से प्रभादेवी फुट के द्वारा निर्मित पैर यह भी जो आधुनिक तरीके से निर्मित है आज इसको बनाने में 50000 से ऊपर की कीमत एक पैर की आती है उसे भी रोटरी क्लब स्टील सिटी द्वारा मरीजों को निशुल्क लगाया जाएगा इस पैर के लगने से मरीज तेज गति से दौड़ सकता है सामान्य आदमी की तरह चल सकता है घुटने मोड़ के कहीं भी बैठ सकता है यह पैर घुटने के नीचे या घुटने के ऊपर दोनों में लग सकता है।

 


रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय सोनी व सचिव अतुल रतेरिया ने बताया कि शिविर में पूरे 5 दिन मरीज व उसके साथ आने वाले उनके परिजनों को तीनों टाइम निशुल्क स्वादिष्ट भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि मरीज पहले अपना आधार कार्ड व क्लियर फोटो के साथ निम्न संपर्क स्थल जिसमें प्रमुख है अरविंद गर्ग 9425570281, विनय केडिया 9826965558 सतीश अग्रवाल

94255 75634 आकाश पुरसेठ
90393 40636 अतुल रतेंरिया
94255 70208 व संदीप बंसल 9425277700 व्हाट्सएप फोन के माध्यम से नोट करा सकते हैं पहले रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी रजिस्ट्रेशन के आधार पर डॉक्टर उनको उपकरण लगेगा कि नहीं निश्चित किया जाएगा और उन्हें इसकी जानकारी भी दी जाएगी
रोटरी क्लब रायगढ़ स्टील सिटी ने इस अवसर पर नगर के सभी समाजसेवी संस्थाओं व गणमान्य नागरिकों से निवेदन किया है कि वे शहर व उसके आसपास के गांव में जो भी ऐसे लोग जिनके हाथ या पैर नहीं है उन्हें इसकी जानकारी देकर अपना रजिस्ट्रेशन कराने में मदद करें जिससे यह शिविर सही जरूरतमंद लोगों तक पहुंच गए उन्हें एक नया जीवन जीने में मदद कर सके













LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here