Raigarh News : दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों को साइबर, ट्रैफिक और बाल अपराधों की जानकारी देकर किया गया जागरूक

0
31

रायगढ टॉप न्यूज 16 जनवरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के निर्देशन पर आज दिनांक 16.01.2023 को साइबर सेल तथा पुलिस महिला रक्षा टीम ने डीपीएस स्कूल जाकर स्टूडेंट्स को अपराधों की रोकथाम का पाठ पढ़ाया गया । शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायगढ़ के छात्र-छात्रों को साइबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल, महिला रक्षा टीम प्रभारी ए.एस.आई. मंजू मिश्रा, हेड कांसटेबल राजेश पटेल ने विभिन्न प्रकार के अपराधों एवं उनकी रोकथाम के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही बच्चों को रायगढ़ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में बताया गया और उन्हें ट्रैफिक के बेसिक नियमों की जानकारी देकर उनका पालन कर जिम्मेदार नागरिक का परिचय देने कहा गया है ।

रक्षा टीम प्रभारी एएसआई मंजु मिश्रा द्वारा छात्र-छात्रों को महिला रक्षा टीम की कार्यशैली के संबंध में पूरी जानकारी देकर कहा गया कि कभी भी किसी के गंदी, अशोभनीय हरकतों को दबाकर ना रखें । अपने टीचर्स, पैरेंट्स को बताये, पुलिस सहायता की जरूरत महसूस होने पर तत्काल हेल्प लाइन नंबरों पर कॉल करें । एएसआई मंजु मिश्रा ने स्टूडेंट्स को अभिव्यक्ति ऐप, महिला हेल्प लाइन नंबर 1090, 181 (हेल्प लाइन नंबर) डायल 112, पाक्सो एक्ट, JJ Act, के बारे में विस्तार से बताया गया है।











साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल ने वर्तमान में हैकर्स किस प्रकार से फेक कॉल, SMS, ईनामी कूपन, केश बैक/रिवार्ड, ऑनलाइन जॉब के फेक ऑफर, सोशल मीडिया साइट-फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाटस्अप के जरिए धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं , उसकी जानकारी दिया गया तथा मोबाइल के उपयोग में सावधानी बरतने कहा गया और बचाव हेतु आवश्यक निर्देश दिए । जागरूकता कार्यक्रम साइबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल, महिला रक्षा टीम प्रभारी ए.एस.आई. मंजू मिश्रा, हेड कांसटेबल राजेश पटेल, रेनु मंडावी सिंह, महिला आरक्षक मेनका चौहान और आराधना उपस्थित थे ।













LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here