रायगढ़

Raigarh News: अंचल के सबसे लंबे युवक, साढ़े 7 फीट के आर्यन के कूल्हे की हड्डी का हुआ सफल ऑपरेशन

रायगढ़ आर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल बना अक्रोमेगली पीड़ित युवक के लिए वरदान

रायगढ़ टॉप न्यूज 17 दिसंबर। रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल में हुआ एक ऐसे मरीज की कूल्हे की हड्डी का ऑपरेशन जिनकी बहुत कम उम्र में ही कद लगभग साढ़े 7 फीट है।
डॉक्टर अहर्निश अग्रवाल का कहना है कि ACROMEGALY एक विकार है। यह तब होता है, जब शरीर में वृद्धि हार्मोन (जीएच) का स्तर बहुत ज्यादा हो जाता है।ऐसी इस स्थिति में हड्डियां, उपास्थि, शरीर के अंग और अन्य उक्तक बढ़ जाते हैं। यह एक दुर्लभ स्थिति है जो ज्यादातर मध्यम आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित करती है। इस वजह से इनकी कद और शरीर बढ़ने लगता है।


डॉक्टर अहर्निश ने आगे बताया कि जिस किसी भी मरीजों के कूल्हे की हड्डी के फ्रैक्चर होने से रक्त संचार (सुचारू रूप से रक्त का शरीर में बहाव) होने में बहुत दिक्कत आती है और आर्यन के ऑपरेशन में भी बड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। करीबन एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार ऑपरेशन सफल रहा और आर्यन अब अच्छी तरह से चल फिर रहे हैं। रायगढ़ मिनी माता चौक विश्वासगढ़ चर्च के पास रहने वाले आर्यन सिंह यादव पिता संजय सिंह यादव (22 वर्ष) कद लगभग साढ़े सात फीट का कहना है कि वे चक्रधर नगर स्थित कमला नेहरू पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे और झूले से फिसल कर गिरने की वजह से उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई।

उन्हें रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां डॉक्टर अहर्निश अग्रवाल ने उनका चेकअप कर ऑपरेशन की सलाह दी। मरीज के परिजनों का कहना है कि इसके लिए हमें रायपुर या कहीं बाहर ले जाना पड़ता, लेकिन रायगढ़ में रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल है, जहां डॉक्टर अहर्निश अग्रवाल जैसे डॉक्टर हैं जिनके इलाज एवं ऑपरेशन से यह संभव हो पाया और हमे कहीं बाहर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी। हम डॉक्टर अहर्निश अग्रवाल के बहुत आभारी हैं।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button