Raigarh News: अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पटेल ने संभाला KGH के प्रभारी सिविल सर्जन का पदभार
रायगढ़ । बीते दिनों राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा अधिकारियों और चिकित्सा विशेषज्ञों के तबादले किये थे, जिसमें किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय रायगढ़ का सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का पद भी प्रभावित हुआ। रायगढ़ जिला चिकित्सालय में पदस्थ प्रभारी सिविल सर्जन निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. ऊषा किरण भगत का जांजगीर के लिए तबादला हुआ था, जबकि घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पटेल को किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय का प्रभारी सिविल सर्जन बनाया गया था। ग़ुज़रे 29 नवंबर को जिला चिकित्सालय में बतौर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ दिनेश पटेल ने कार्यभार संभाल लिया है। डॉ. ऊषाकिरण भगत ने औपचारिक तौर पर डा. दिनेश पटेल को चार्ज सौंपा। इस दौरान सिविल सर्जन के कार्यालयीन कक्ष में फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ सिद्धार्थ सिन्हा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके गुप्ता लेखापाल श्यामलाल यादव, जीवन दीप समिति प्रभारी रेशम अधिकारी, सहायक ग्रेड 2 बजरंग नायक, कैशियर गायत्री भगत, सहायक ग्रेड 3 हर्षिता शुक्ला, अभिषेक शर्मा, जीवन समिति कंप्यूटर आपरेटर सहित चतुर्थ वर्ग कर्मचारी मौजूद थे।