Raigarh News: रायगढ़ में वन विभाग की टीम ने पिकअप पर लोड अवैध लकड़ी पकड़ा, बिना दस्तावेज परिवहन किया जा रहा था

रायगढ़। रायगढ़ जिले में एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम उड़नदस्ता प्रभारी योगेन्द्र गंडेचा को सूचना मिली थी कि जुर्डा की ओर से एक पिकअप में अवैध लकड़ी लाई जा रही है। सूचना के आधार पर उन्होंने सहायक प्रभारी संदीप नामदेव के साथ पहाड़ मंदिर रोड पर चेकिंग अभियान शुरू किया।
जांच के दौरान जब एक संदिग्ध पिकअप वाहन आता दिखाई दिया, तो उसे रोककर पूछताछ की गई। वाहन चालक परिवेश पांडे से जब लकड़ी के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सका। इसके बाद वन विभाग की टीम ने लकड़ी से लदे पिकअप को जब्त कर बेलादुला डिपो भेज दिया।
जामंगा की ओर से ला रहा था बताया जा रहा है कि पूछताछ में पता चला कि अवैध लकड़ी का गोला आम प्रजाति का है और इसे जामंगा सर्किल के कुम्हीबहाल क्षेत्र से लाया जा रहा था। जिसे मौका पाकर आरा मिल में बेचा जाता या फिर अवैध चिरान कर इसकी तस्करी की जाती। आंकलन किया जा रहा है उड़नदस्ता प्रभारी योगेन्द्र गंडेचा ने बताया कि कौहाकुंडा का रहने वाला परिवेश पांडे (31) इसका अवैध परिवहन कर रहा था। जिसे पकड़ा गया है। जब्त लकड़ी का आंकलन किया जा रहा है। पिकअप को जब्त कर बेलादुला डिपो में खड़ी करते हुए मामले में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।