रायगढ़

Raigarh: 20 दिसंबर को काशीचुंआ में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, टिल्लू मेमोरियल और रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की अभिनव पहल

रायगढ़। शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था टिल्लू मेमोरियल और रोटरी क्लब ग्रेटर की अभिनव पहल से समयानुसार शिक्षा, स्वास्थ्य और जनहित के क्षेत्र में टिल्लू मेमोरियल व रायगढ़ रोटरी क्लब के संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी के विशेष मार्गदर्शन में क्लब व टीम के सभी सदस्यगण हर आयोजन को नव्यता और भव्यता देते हैं। जिससे समाज के जरुरतमंद लोग लाभान्वित होते हैं। मानव सेवा कार्य के इसी पवित्र भाव से आगामी 20 दिसंबर को काशीचुंआ गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

सुबह 11 से तीन बजे तक होगा शिविर

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर व कोड़ातराई राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का “माय भारत एवं डिजिटल भारत के लिए युवा” विषय पर सात दिवसीय शिविर का आयोजन विगत 17 से 23 दिसंबर तक काशीचुंआ में किया जा रहा है। वहीं इस कार्यक्रम के अन्तर्गत टिल्लू मेमोरियल एवं रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की पहल से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि सुरेश गोयल पूर्व सभापति व जिला भाजपा उपाध्यक्ष विकास केडिया के विशेष आतिथ्य में किया जा रहा है। जिसका लाभ शिविर के विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों को मिलेगा।  वहीं इस कार्यक्रम के अध्यक्ष सूरज अग्रवाल, प्रमोद पटेल, श्रीमती नूपुर गुप्ता हैं।

नामचीन चिकित्सक देंगे सेवाएं 

रोटेरियन श्री अग्रवाल ने बताया कि काशीचुंआ में आयोजित एक दिवसीय शिविर में स्त्री रोग – डॉ. मालती कुमारी
शिशु रोग – डॉ. धनंजय पटेल, हड्डी रोग – डॉ. वैभव पटेल श्वांस रोग – डॉ. गणेश पटेल, नाक कान गला रोग – डॉ. दिनेश पटेल, दंत रोग डॉ. राकेश जज्ञासी, फिजियोथेरेपी – डॉ. स्वीटी चौबे, सलाहकार चिकित्सक – डॉ. दीपांश सक्सेना, चिकित्मक डॉ. फाल्गुनी पटेल, डॉ. रश्मि पटेल चिकित्सकीय टीम के साथ सेवाएं देंगे। इसी तरह सहयोगकर्ता संस्था आगाज एक नई पहल की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मानित मोनिका इजारदार भी अपनी टीम के साथ युवतियों व महिलाओं को शारीरिक स्वच्छता की जानकारी देंगी। वहीं शिविर में पढ़ने हेतु चश्मा, सहारा छड़ी, कान की मशीन (Hearing AID)दी जाएगी व रक्त जाँच, रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।

भव्यता देने में जुटे सदस्यगण 

एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन को भव्यता देने में रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, क्लब अध्यक्ष सूरज जायसवाल, रोटेरियन रिटायर्ड प्रो रामजीलाल अग्रवाल, रोटेरियन कल्पेश पटेल,रोटेरियन उमेश थवाईत, नयन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल , संजय अग्रवाल, मनोज बेरीवाल, सुबोध खीरवाल, उत्पल जायसवाल , मनीष जायसवाल, कर्नल चौधरी, प्रमोद पटेल, सूरज अग्रवाल, कमल चौधरी, गिरधर खेमका, दिलीप अग्रवाल, प्रकाश मसंद, प्रदीप अग्रवाल सहित क्लब के सभी सदस्यगण व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तारापुर शासकीय विद्यालय के प्राचार्य भोजराम पटेल, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजू पटेल, कार्यक्रम अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंड़तराई के प्राचार्य एस आर भगत, कार्यक्रम अधिकारी राजेश पटेल, काशीचुंआ की सरपंच श्रीमती नमिता पटेल व समस्त ग्रामवासी जुटे हैं।









































IMG-20240424-WA0003
piyush-final--web-june-24
img_20240128_170406_043-1024x854-11389520230115284175
IMG-20240128-WA0014
img_20240128_170417_261-1024x8546406818859018474244-1
previous arrow
next arrow

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button