रायगढ़

Ragarh News: कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के समापन दिवस पर बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचे, बच्चों ने किया अनुभव साझा, बोले- आपको भी मिलेगा दूसरा मौका, देश के विकास में बने भागीदार

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल आज पंजरी प्लांट स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में आयोजित स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के समापन दिवस में पहुंचे। कलेक्टर गोयल ने प्रशिक्षण में सफल बच्चों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। इस दौरान बच्चों ने अपने प्रशिक्षण के अनुभव को साझा किए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर.कच्छप, जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रकाश पटेल, बाल कल्याण समिति के सदस्य लक्ष्मी पटेल, जिंदल फाउंडेशन से ऋषिकेश शर्मा, आलोक झा, प्रशिक्षक हिमांशु त्रिपाठी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने बच्चों से कहा कि आपको इलेक्ट्रिकल का प्रैक्टिकल करवाया गया है। जो बेसिक है लेकिन आप अगर इसमें अपनी लगन बनाए रखेंगे तो निश्चित तौर पर इस क्षेत्र में आगे बेहतर कर सकते है। इस स्किल को अपने और परिवार के लिए रोजगार के रूप में उपयोग करें। उन्होंने कहा कि जीवन का सफर बहुत लंबा है, अभी आप जहां है, इसके बाद भी बहुत समय है। जीवन में हर किसी को दूसरा मौका मिलता है, आपको भी मिलेगा, जो मौका मिलेगा उसका बेहतर उपयोग करना है और अपने अच्छे कार्यों से देश के विकास में भागीदार भी बनना है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एल.आर.कच्छप ने बताया कि वर्तमान बाल संप्रेक्षण गृह में 23 बच्चे है। जिनके लिए पर्याप्त सुविधाएं है, वहीं 23 बच्चों में से 21 बच्चों का आधार कार्ड तथा 15 बच्चों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। शेष बच्चों का विभागीय समन्वय कर अतिशीघ्र बनाया जाएगा।

कलेक्टर ने बाल संप्रेक्षण गृह का किया अवलोकन, सुविधाओं की ली जानकारी
कलेक्टर श्री गोयल ने बाल संप्रेक्षण गृह का अवलोकन करते हुए मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने लाइब्रेरी, मनोरंजन कक्ष, शयन कक्ष सभी को देखा। इस दौरान उन्होंने रात के व्यवस्थाओं की जानकारी लेने पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि रात में गार्ड, पैरामेडिकल स्टॉफ रहते है।
स.क्र./32/भूपेश फोटो…1 से 4 तक

[email protected]

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button