रायगढ़

Raigarh News: यूनिटी मार्च की तैयारी पूरी, 12 नवंबर को घरघोड़ा से तमनार तक निकलेगी पदयात्रा, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर होगा भव्य आयोजन

वित्त मंत्री ओपी चौधरी, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग होंगे शामिल

रायगढ़, 11 नवम्बर 2025/ भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रायगढ़ जिले में 12 नवम्बर को आयोजित होने वाले ‘यूनिटी मार्च’ की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह आयोजन सरदार पटेल के योगदान, उनके दृढ़ नेतृत्व और ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का एक सार्थक प्रयास होगा। यह पदयात्रा घरघोड़ा के गायत्री मंदिर से प्रातः 9.30 बजे प्रारंभ होकर झरियापाली, देवगढ़, जरेकेला, बासनपाली होते हुए तमनार में संपन्न होगी। लगभग 12 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में प्रत्येक दो से ढाई किलोमीटर पर पड़ाव रखे गए हैं, जहाँ सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। साथ ही उनके जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों को साझा किया जाएगा।

इस पद यात्रा में प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, एनएसएस, एनसीसी, माय भारत वालंटियर्स सहित विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थानों के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल होंगे। वित्त मंत्री चौधरी एवं सांसद राठिया ने जिलेवासियों से इस यात्रा में सम्मिलित होकर आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की अपील की है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने नागरिकों से कहा है कि शांति, अनुशासन और सौहार्द बनाए रखते हुए उत्साहपूर्वक इस आयोजन में अवश्य भाग लें। गौरतलब है कि आयोजन की सफलता हेतु कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में प्रशासन द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है, वहीं सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है। पदयात्रा के दौरान आम नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते सभी आवश्यक तैयारी सुविधा हेतु पूरी कर ली गई है।









































IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button