Raigarh News: पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़। रायगढ़ जिले में पुलिस ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर क्रूरतापूर्वक ले जाए जा रहे आधे दर्जन से ज़्यादा मवेशियों को बचाया है। पुलिस ने एक पिकअप वाहन को रोककर इन मवेशियों को मुक्त कराया, लेकिन वाहन का चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के अनुसार, पुसौर थाने की एक टीम रात में पेट्रोलिंग कर रही थी। रात करीब 3:30 बजे, नावापारा चौक के पास, उन्हें पुसौर की तरफ से एक तेज़ रफ़्तार पिकअप आती दिखी। पुलिस को संदेह हुआ और उन्होंने वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, तो पिकअप चालक ग्राम बासनपाली चौक के पास गाड़ी छोड़कर भाग गया।
वाहन की तलाशी लेने पर, पुलिस को उसमें रस्सी से बंधे हुए मवेशी मिले, जिन्हें अवैध रूप से बूचड़खाने ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी चालक, अशदरजा, निवासी बस्ती खटकुरबहाल, जिला सुंदरगढ़, ओडिशा के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश जारी है।