25वें राज्योत्सव में शामिल होंगे पीएम मोदी, रायपुर में कड़े सुरक्षा इंतजाम

रायपुर: छत्तीसगढ़ के 25वें राज्योत्सव में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी रायपुर आएंगे। उनके प्रवास के दौरान सुरक्षा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी एडीजी दीपांशु काबरा बनाए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, रायपुर एयर एवं नया रायपुर क्षेत्र में 5 एडीजी, 12 डीआईजी और 2000 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। पीएम की सुरक्षा के लिए पहले ही एसपीजी के करीब 70 कमांडो रायपुर पहुंच चुके हैं।
सख्त सुरक्षा व्यवस्था:
-
1 नवंबर को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक नया रायपुर में भारी वाहनों की नो-एंट्री।
-
आमजन के लिए रूट डायवर्जन किया गया।
-
16 पार्किंग जोन बनाए गए, जिनसे लोगों को लाने-ले जाने के लिए 100 ई-रिक्शे की व्यवस्था।
-
5 हजार पुलिस जवान, 20 आईपीएस और 100 अतिरिक्त एसपी/डीएसपी रैंक के अधिकारी हर हिस्से में निगरानी करेंगे।
-
एडीजी रैंक के अधिकारी सुरक्षा इंतजामों की मॉनिटरिंग करेंगे।
पीएम मोदी का कार्यक्रम (1 नवंबर):
-
09:40 बजे – रायपुर पहुंचेंगे।
-
10:00–10:30 – सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में बच्चों से मुलाकात।
-
10:45–11:30 – ब्रह्मकुमारी शांति शिखर भवन का शुभारंभ।
-
11:45–13:15 – छत्तीसगढ़ विधानसभा नए भवन का उद्घाटन।
-
13:30–14:15 – जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के म्यूजियम का लोकार्पण।
-
14:30–16:00 – राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ और समारोह में शामिल।
-
16:30 – रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
विशेष तैयारी:
-
नया रायपुर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर।
-
प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी पुलिस बल बुलाया जाएगा।
-
जगह-जगह बैरिकेडिंग की जाएगी।
-
पुलिस के जवान सिविल ड्रेस में भी भीड़ में तैनात रहेंगे।
महत्व: इस वर्ष राज्य की रजत जयंती के अवसर पर राज्योत्सव समारोह काफी भव्य और विशेष होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हिस्सा लेने से समारोह का महत्व और बढ़ गया है।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






