Home Blog Page 1779

BCCI ने वर्ल्ड कप के लिए शॉर्ट लिस्ट किए हैं 20 खिलाड़ी…इन्हें मिलेगी जगह!

0

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की रिव्यू मीटिंग रविवार (01 जनवरी) को मुंबई में संपन्न हुई. मीटिंग में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें वनडे विश्व कप 2023 भी एक टॉपिक रहा. बीसीसीआई ने अक्टूबर-नवंबर में में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. ये सभी 20 खिलाड़ी अगले 35 एकदिवसीय मैचों में रोटेट होते रहेंगे.

बीसीसीआई ने अभी इन 20 शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों के नाम जारी नहीं किए हैं, लेकिन बोर्ड की ओर से इसे लेकर आधिकारिक घोषणा जल्द ही हो सकती है. वैसे भारतीय फैन्स के मन में अभी से यह सवाल उठ रहा है कि वे कौन से 20 खिलाड़ी हैं जिन्हें बीसीसीआई ने शॉर्टलिस्ट किया है. आइए जानते हैं कौन हैं वो संभावित 20 खिलाड़ी जो भारत को जिताएंगे वर्ल्ड कप…

बल्लेबाज (5): कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार का तो इन 20 खिलाड़ियों में रहना पूरी तरह से तय है. रोहित शर्मा पर बैटिंग के साथ ही कप्तानी में भी अच्छा करने की जिम्मेदारी होगी. वहीं, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने सीमित ओवर्स क्रिकेट में पिछले साल शानदार खेल दिखाया था जिसे वह जारी रखना चाहेंगे. सूर्यकुमार यादव से भी टी20 क्रिकेट जैसे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. इसके साथ ही ओपनर शुभमन गिल के भी इस लिस्ट में होने की उम्मीद है.

विकेटकीपर (तीन): विकेटकीपर बल्लेबाजों की बात करें तो केएल राहुल, संजू सैमसन और ईशान किशन इस लिस्ट में रह सकते हैं. ऋषभ पंत फिलहाल हादसे की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनके कई महीनों तक टीम से बाहर रहने की संभावना है. यदि पंत वापसी कर पाते हैं तो संजू सैमसन की जगह खतरे में हो सकती है.

क्लिक करें- राहुल-रोहित की मौजूदगी में BCCI की बड़ी मीटिंग, इन 3 फैसलों पर मुहर

ऑलराउंडर्स (4): ऑलराउंडर्स की बात करें तो रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल स्वाभाविक तौर पर इन 20 खिलाड़ियों में होने चाहिए. रवींद्र जडेजा फिलहाल इंजरी के चलते टीम से आउट हैं, लेकिन वह आने वाले दिनों में मैदान पर दिखाई दिए. इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर को भी इस लिस्ट में जगह मिलने की संभावना है.

स्पिनर्स (दो): स्पिन गेंदबाजों में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है. चूंकि वर्ल्ड कप भारतीय जमीं पर होना है ऐसे में कुलचा (कुलदीप-चहल) कॉम्बिनेशन काफी कारगर हो सकता है. भारतीय टीम मैनेजमेंट अभी से दोनों प्लेयर्स को गेम टाइम देना चाहेगी.

तेज गेंदबाज (छह): फास्ट बॉलिंग यूनिट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती है. बुमराह फिलहाल इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं लेकिन उनके जल्दी ही एक्शन में लौटने की उम्मीद है.

20 संभावित खिलाड़ी की सूची: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, और शार्दुल ठाकुर.













MP : अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 11 देसी कट्टा, 5 पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार

0

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले की मेहगांव पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से करीब एक दर्जन से अधिक अवैध कट्टा, पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया हैं. भिंड़ जिला लंबे समय से अपराध का गढ़ रहा है. हथियारों की तस्करी के लिए भी बदनाम है. अवैध हथियारों की जमाख़ोरी और बिक्री हथियार माफिया के लिए आम बात है. लेकिन अब जिले की पुलिस सतर्क नजर आ रही है. यही वजह है कि मेहगांव पुलिस ने साइबर सेल के साथ मिलकर हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है.

जानकारी के मुताबिक मेहगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग गुजरात से भिंड में अवैध हथियारों की ख़रीद फ़रोख़्त के लिए आए हैं. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. भिंड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के मुताबिक मेहगांव पुलिस और साइबर सेल टीम ने अपने स्तर पर सारी जानकारी जुटाई और उनकी गाड़ी को ट्रेस किया. एसपी ने बताया की मेहगांव गल्ला मंडी के पास आरोपियों की गाड़ी मिली. जिसमें तीन संदिग्ध लोग मिले. जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध हथियार मिले, जिन्हें पुलिस ने ज़ब्त लेते हुए आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया.

आरोपियों से हुई पूछताछ में बताया कि तीनों ही आरोपी कई गंभीर अपराधों में संलिप्त रहे हैं. जिसकी वजह से गुजरात की जेल में रहते हुए भिण्ड के एक बदमाश के संपर्क में आए थे जो वहाँ किसी केस की सजा काट रहा था. उसी ने भिण्ड में हथियार तस्करी के बारे में बताया था. इसके बाद से ही सभी एक दूसरे के सम्पर्क में थे उसी ने तीनों को भिण्ड बुलाया था और हथियार सप्लाई किए. लेकिन जब तक भिण्ड से निकलते पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. आरोपियों ने मामले में लिप्त और भी लोगों के नाम बताए हैं, जो फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ़्तारी के भी प्रयास कर रही है.

पुलिस ने पूरे मामले में अब तक हथियार सप्लाई करने वाले शख़्स के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ये ज़रूर बताया कि भिण्ड का रहने वाला तस्कर पहले भी गुजरात जाकर हथियार सप्लाई करता था. जिसकी वजह से उस पर वहां भी पुलिस में एक मामला दर्ज है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए कट्टे उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से लाए गए हैं. वहीं पिस्टल सिकलीगरों द्वारा बनाई जाती हैं, वहां से लेकर आए हैं.

अवैध हथियार तस्करी गिरोह के सदस्यों की तलाशी लेने पर मेहगाँव पुलिस को तीनों आरोपियों से 11 देसी कट्टे, 5 देसी पिस्टल, 40 जिंदा राउंड 12 बोर और 20 ज़िंदा राउंड 315 बोर के बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों से लग्ज़री SUV कार भी बरामद किया. इस पूरी कार्रवाई में क़रीब 7 लाख 25 हज़ार रुपए का मसूरिका बरामद किया है. वही आरोपियों के नाम पारस चंद्रेश भाई पुरोहित, अज़ीम साँध और सोहिल मिया कादरी बताए जा रहे हैं. तीनों ही आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं.













Jashpur New : नाबालिक साले ने घरजमाई रह रहे अपने जीजा को उतारा मौत के घाट..

0

जशपुर। जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां बताया जा रहा है कि 15 वर्षिय नाबालिक साले ने अपने ही जीजा को मौत के घाट उतार दिया है।पूरा घटना सन्ना क्षेत्र के कोदोपारा ग्राम पंचायत के बिसौड़ी खांधिटोली की है।बताया जा रहा है कि मृतक तिरसठ राम उम्र 30 वर्ष,जाति पहाड़ी कोरवा जो कि रहने वाला कवई गांव का था परन्तु अपने ससुराल में घरजमाई के रूप में रह रहा था जिसे घरेलू विवाद के कारण बीते रात 1 जनवरी के दिन उसका नाबालिक साला आरोपी रमेश राम पिता सोकडो राम उम्र 15 वर्ष खांधिटोली ने टांगा से मार कर मौत के घाट उतार दिया है। मामले में की जा जानकारी जैसे ही सन्ना थाना पुलिस को लगी तो बताया जा रहा है कि घटना स्थल के लिए सन्ना पुलिस रवाना हो गयी है।













  Honey Singh ने गर्लफ्रेंड टीनाके साथ सेलिब्रेट किया नया साल…रोमांटिक Video में लेडी लव के लिए गाया ‘मेरी जान’..

0

Honey Singh With Girl Friend Tina Thadani: रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) इन दिनों हर जगह गर्लफ्रेंड टीना थडानी (Tina Thadani) के साथ स्पॉट किए जाते हैं. हनी सिंह ने नए साल की शुरुआत भी गर्लफ्रेंड के साथ ही की और इस मौके पर अपने फैंस को विश करने के लिए उनके साथ एक रोमांटिक वीडियो भी शेयर किया. उन्होंने इसे ‘लवर्स का सीजन’ कहा. वीडियो में यो यो हनी सिंह गर्लफ्रेंड के लिए ‘मेरी जान’ गाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि हनी सिंह ने पिछले साल अपने डायवोर्स के तीन महीने बाद टीना के साथ अपने रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट की थी.

हनी सिंह ने इंस्टा पर शेयर किया वीडियो
इंस्टाग्राम पर टीना के साथ वीडियो शेयर करते हुए हनी सिंह ने लिखा, “सभी लवर्स को नया साल मुबारक हो!! यह लवर्स का सीजन है न कि नफरत का मौसम #yoyo @tinathadani #yoyohoneysingh.” वीडियो में वह एक्सेसरी के तौर पर अपने नाम के लॉकेट के साथ ब्लैक टीशर्ट में कूल लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं टीना उनके पीछे जाती है और उनकी नोज पर एक किस भी करती है वहीं हनी सिंह गर्लफ्रेंड के लिए ‘मेरी जान खांदी मीठा पान’ गाते नजर आते हैं.

 

हनी सिंह के ‘पेरिस का ट्रिप’ में नजर आई थीं टीना
बता दें कि टीना हनी सिंह के नए गाने ‘पेरिस का ट्रिप’ में नजर आई थीं. पिछले साल दिसंबर में दिल्ली के एक इवेंट में हनी सिंह ने टीना को ‘गर्लफ्रेंड’ के रूप में इंट्रोड्यूस किया था. इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने टीना के लिए एक रोमांटिक बर्थडे पोस्ट भी शेयर की थी. उनके साथ एक तस्वीर शेर करते हुए हनी सिंह ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो जाना @tinathadani,”

दिल्ली के इवेंट के दौरान गर्लफ्रेंड को कराया था इंट्रोड्यूस
हनी सिंह ने एक महीने पहले दिल्ली में एक इवेंट के दौरान टीना के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म किया था. पिछले साल सितंबर में शालिनी तलवार से तलाक के समय हनी ने 3.0 नाम से अपने नए एल्बम की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने कहा कि एल्बम का टाइटल टीना ने दिया था. टीना की ओर इशारा करते हुए, जो दर्शकों के बीच बैठी थी, उन्होंने दिसंबर में कहा था, “मेरी गर्लफ्रेंड बैठी है टीना, इसने मुझे ये नाम दिया है. इसने बोला कि तुम हनी 3.0 हो. इवेंट के दौरान दोनों हाथों में हाथ डाले भी नजर आए थे.













Healthy foods: नए साल में खाना शुरू करें ये हेल्दी चीजें…शरीर को मिलेंगे ढेरों फायदे…

0

नई दिल्ली। नया साल शुरु हो चुका है और हर कोई चाहता है कि आने वाला साल उनके लिए अच्छा रहे और उसकी सेहत सही रहे. इसके लिए जरूरी है कि हम अपनी गलतियों को सुधारकर नए साल में अच्छी आदतें अपनाएं. खासकर स्वास्थ्य के मामले में आपको अपनी गलत खानपान की आदतों को छोड़कर हेल्दी हैबिट्स को अपनाना है. यहां आपको ऐसे सुपरफूड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अपने जीवन का हिस्सा बना लेते हैं तो आपको ताउम्र इसके फायदे मिलेंगे.

साबुत अनाज

हर किसी को अपनी डाइट में चना, दलिया, ओट्स, किनोआ जैसे साबुत अनाज को जरूर शामिल करना चाहिए. ये सुपरफूड्स आपको कई जानलेवा बीमारियों से भी बचाते हैं. हमारी उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जाती है, वैसे ही हमारी इम्युनिटी कमजोर होती जाती है. यह फूड्स हमारी इम्यूनिटी बढ़ाते हैं.

ड्राईफ्रूट्स

ड्राईफ्रूट्स ऐसा सुपरफूड है जो हर उम्र के लोगों को खाना चाहिए. नट्स शरीर को पोषण और ऊर्जा देने का काम करते हैं. अखरोट, बादाम, खुबानी जैसे ड्राईफ्रूट्स डायबिटीज और दिल की बीमारियों से भी आपकी रक्षा करते हैं.

हरी-सब्जियां

हरी-पत्तेदार सब्जियां सेहत का खजाना है. मेथी, पालक, पत्तागोभी, लेटस और केल जैसी सब्जियां फाइबर से भरी होती हैं और मांसपेशियों की सेहत को बूस्ट करने का काम करती हैं.

 

फल

फल स्वादिष्ट होने के साथ ही विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं जो आपकी सेहत को बढ़ावा देकर हेल्दी रखते हैं. इन्हें मील्स के बीच स्नैक के तौर पर भी खाया जा सकता है. फाइबर से भरपूर होने की वजह से यह हमारी पाचन शक्ति को बढ़ाते हैं और वजन काबू रखने में भी मदद करते हैं.

टमाटर

टमाटर एक सुपरफूड है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर की कोशिकाओं की सुरक्षा करने के साथ उनको ठीक करने का काम भी करते हैं. इसमें फाइबर होता है जो आंतों को स्वस्थ रखता है. टमाटर में पाया जाने वाला लाइकोपीन फ्री रेडिकल्स के खिलाफ काम करता है और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है. टमाटर सूजन को भी कम करता है. इसे आप सूप या जूस के रूप में डेली डाइट का हिस्सा बना सकते हैं.

पनीर

पनीर एक डेयरी प्रोडक्ट है जो प्रोटीन से भरपूर होता है. वेजिटेरियन लोगों के लिए यह प्रोटीन का सबसे बढ़िया सोर्स है. यह मांसपेशियों के विकास और हड्डियों को मजबूत करने में मदद करता है.













छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र… सावित्री मंडावी को विधायक पद की दिलाई शपथ, आरक्षण के मुद्दे पर सदन में हंगामा

0

रायपुर. विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे। 10 मिनट तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रही। इसके बाद दोबारा कार्यवाही शुरु हुई। फिलहाल सदन में जल जीवन मिशन पर सवाल-जवाब चल रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सावित्री मंडावी को विधायक पद की शपथ दिलाई इसके बाद प्रश्न उत्तर का कार्य शुरू हो रहा है। छत्तीसगढ़ की पूर्व मंत्री लता उसेंडी के पिता पूर्व विधायक मंगलाराम उसेंडी के निधन पर दुख जताया गया। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इधर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के निवास पर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और संगठन महामंत्री पवन साय की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल ने सरकार को घेरने की रणनीति तय की। भाजपा हर दिन स्थगन लाने की योजना पर काम कर रही है। भाजपा कानून व्यवस्था के साथ ही किसानों की समस्याओं, कर्मचारियों के नियमितिकरण के मुद्दे पर स्थगन लाएगी। इसके अलावा धर्मांतरण और पीएम आवास के मुद्दे पर भी सदन में चर्चा के लिए सरकार को बाध्य करने की योजना है।

कर्मचारियों ने नियमितीकरण का गूंजेगा मुद्दा
प्रदेश में तेजी के साथ में नित नए किस्म की घटनाएं हो रही हैं। इसे लेकर हम स्थगन लाएंगे। साथ ही किसानों की समस्याएं, धान बेचने में टोकन प्राप्त करने में किसानों को दिक्कत आ रही है, इसे लेकर भी हम स्थगन लाएंगे।प्रदेश के 4 लाख कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर पूरे प्रशासन को ठप किया था। सरकार आज भी अधिकारी कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं कर रही है। इस विषय को भी हम विधानसभा में स्थगन के माध्यम से लाने वाले हैं।

धर्मांतरण का मुद्दा भी उठेगा
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि, सरकार को हम बाध्य करेंगे कि वह इस पर चर्चा कराए। चंदेल ने कहा,धर्मांतरण इस प्रदेश में एक बड़ा मुद्दा है। यह धर्मांतरण नहीं, राष्ट्रांतरण है। देश की सुरक्षा व्यवस्था पर खतरा है। धर्मांतरण के मुद्दे पर भी हम पूरी गंभीरता के साथ सदन में चर्चा करेंगे।

ऑनलाइन गेमिंग पर सख्त कानून ला सकती है सरकार
ऑनलाइन गेमिंग और सट्टा एप को रोकने सरकार सख्त कानून का विधेयक ला सकती है। इसी सत्र में इसे विधानसभा के पटल पर रखा जा सकता है। इसके तहत 10 लाख जुर्माना और 7 साल तक की सजा का प्रावधान किया जा सकता है।रायपुर में ही हर साल औसतन 2 हजार सटोरी और जुआरी पकड़े जाते हैं। इसमें इंटरनेशनल गैंग के गुर्गे भी होते हैं, लेकिन पुलिस उन पर प्रतिबंधात्मक धारा यानी धारा 151 के अलावा कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर पाती और आरोपी थाने से ही छूट जाते हैं।













Cg News: हेड मास्टर की हत्या कर सड़क किनारे दफना दी लाश…4 दिन से था लापता…तीन आरोपी गिरफ्तार..

0

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक हेड मास्टर की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पूरा मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है। जिसके चलते एक बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने टीचर का गला भी घोंट दिया था। इसके बाद उसकी लाश को गड्ढे में दफन कर दिया। हेड मास्टर पिछले 4 दिन से लापता था। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है।

खम्हरिया निवासी शांतिलाल पाटले(45) करदा के प्राथमिक शाला में हेड मास्टर थे। वह गांव में अपनी पत्नी सविता पाटले और 2 बच्चों के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि शांतिलाल 28 दिसंबर की सुबह 11 बजे के आस-पास से लापता थे। उनका कुछ पता नहीं चल रहा था।

 

शांतिलाल की पत्नी ने पुलिस से बताया कि वह सुबह निकले थे। मगर इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला। फोन लगाने पर भी बंद आ रहा है। आस-पास के लोगों से भी बात कर ली। मगर उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली रही है। इस पर पुलिस ने हेड मास्टर के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की थी।

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
पुलिस इस केस में जांच कर रही थी। तभी पुलिस को पता चला कि हेड मास्टर आखिरी बार कसडोल निवासी संजय श्रीवास्तव व श्रीजन श्रीवास्तव के साथ देखा गया था। इसके बाद से ही वह लापता है। इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की, लेकिन उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। बार-बार यहां-वहां की बातें करते रहे।

आदतन बदमाश आरोपी 
उधर, पुलिस को इन्हीं आरोपियों पर शक,था, क्योंकि संजय श्रीवास्तव आदतन बदमाश है। वो कई बार जेल जा चुका है। पुलिस की पूछताछ जारी रही और जब सख्ती से पूछताछ की गई, तब आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी संजय ने बताया कि मैं कई बार जेल जा चुका था। इस पर शांतिलाल मुझसे कहा करता था कि तुम ऐसा क्यों करते हो, क्यों जेल जाते हो। हमारे बीच गाली-गलौज तक हो चुकी थी।

 

आरोपी ने बताया कि कई बार ऐसा हुआ। जिसके चलते मैं नाराज था। इसलिए मैंने उसे मारने का प्लान बनाया और अपने साथी श्रीजन के साथ उसके पास 28 दिसंबर को पहुंचा था। हमने उसे किसी बहाने से अपने साथ ले गए। इसके बाद हम बात करते करते उसे जंगल की ओर ले गए। यहां हमने डंडे से उसे पीटा। फिर भी उसकी जान नहीं गई, तब हमने स्कार्फ से उसका गला घोंट दिया।

 

बाद में हम बाबा सोनाखान रोड ग्राम पोड़ी के आगे सड़क किनारे पहुंचे। यहां सड़क किनारे गड्‌ढा था। हमने उसकी लाश को वहीं दफन कर दिया था। फिर मोबाइल को बंद कर अपने पास रख लिया था। इसके बाद अपने एक साथी भागवत दास (23) को बुलाया और उसकी कार को बिलासपुर भेज दिया था। भागवत ने ही हेडमास्टर की कार को बिलासपुर में लावारिस हालत में छोड़ दिया था। पुलिसस ने इस केस में तीनों आरोपयों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर ही रविवार को हेडमास्टर का शव बरामद कर लिया है।













CG NEWS : प्रेमिका की 51 बार पेचकश मारकर हत्या करने वाला शाहबान गिरफ्तार, एटीएम ट्रांजेक्शन से मिला सुराग, चलती बस से पकड़ा गया

0

कोरबा। नील कुसुम पन्ना की हत्या के गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। अहमदाबाद से आकर शाहबान नाम के युवक ने त्रिकोणीय प्रेम संबंध के चलते युवती को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने आरोपी शाहबान और भागने में सहयोग करने वाले ममेरे भाई को भी गिरफ्तार किया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सीएसईबी चौकी अंतर्गत की है।

24 दिसंबर को सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत पंप हॉउस कालोनी में रहने वाली नील कुसुम पन्ना की उसके घर मे लाश मिली थी। उसके पिता बुधराम पन्ना एसईसीएल कर्मी है व मां ड़ीएव्ही स्कूल में कार्यरत हैं। घटना वाले दिन नील कुसुम पन्ना की मां अपने बेटे को लेकर अपने स्कूल एनुअल फंक्शन में गई हुई थी। उसके पिता ड्यूटी गए हुए थे। घर मे नील कुसुम पन्ना बस अकेली थी। जब दोपहर को उसका भाई वापस आया तो देखा कि घर के सामने का दरवाजा अंदर से बंद है और आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर उसने घर के पीछे जाकर देखा जिसमे उसे घर के पीछे का दरवाजा खुला मिला और वहां से अंदर जाकर देखने पर उसकी बहन नील कुसुम पन्ना रक्तरंजित हालत में बिस्तर पर पड़ी मिली और उसके मुंह पर तकिया रखा मिला। उसने अपने पिता को जानकारी दी। फिर पिता बुधराम पन्ना घर पहुँचे और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुँची पुलिस को शाहबान नामक युवक के अहमदाबाद से रायपुर तक फ्लाइट से आने की टिकट, फिर वहां से कोरबा तक बस से आने की टिकट और शाहबान के आधार कार्ड के अलावा घटना स्थल पर आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली।

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एसपी संतोष सिंह ने एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा के पर्यवेक्षण व सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में 4 टीमों का गठन किया। 4 टीमों में कुल 35 पुलिस कर्मी थे। एक टीम के द्वारा आरोपी शाहबान खान के निवास जशपुर जाकर उसका पूर्व अपराधिक इतिहास और सहयोगियों के बारे में पता करना प्रारंभ किया, एक टीम के द्वारा घटनास्थल पर उपलब्ध साक्ष्य का विश्लेषण कर सबूत एकत्रित करना प्रारंभ किया किया गया, साइबर सेल की टीम को 2 भागों में बांटकर सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी आधार पर आरोपी के बारे में पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए ।

सभी टीमों द्वारा टास्क के मुताबिक जिम्मेदारी पूर्वक विवेचना प्रारंभ किया गया। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी टीपी नगर की ओर से पैदल आते और भागते हुए दिखाई का जिसके आधार पर आगे बढ़ने पर पाया कि आरोपी होटल शालीन में रात्रि करीब 1 बजे आकर रुका था जहा से 8.10 बजे चेकआउट किया है ,घटना के बाद वापस होटल नही गया है । आरोपी के भागने के संभावित रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए आगे बढ़ने पर पाया गया कि आरोपी नया बस स्टैंड टीपी नगर कोरबा से टैक्सी में सवार होकर कटघोरा बस स्टैंड के पास उतरा है, कटघोरा से अंबिकापुर बस की ओर गया है , एक टीम को तत्काल अंबिकापुर रवाना किया गया जो अलग अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के मदद से पता चला कि आरोपी ने एक एटीएम से कुछ रकम निकाला है । सीसीटीवी कैमरे में 2 लोग दिखाई दे रहे थे आरोपी अपने मुंह पर गमछा बांधा हुआ था किंतु आरोपी के साथी का चेहरा खुला हुआ था , मुखबिर ने पहचान कर बताया उक्त व्यक्ति आरोपी का ममेरा भाई तबरेज खान है,तबरेज खान भी घर से फरार पाया गया। मुखबिरों ने बताया कि आरोपी सहबान खान को तबरेज खान के साथ देखा गया है और वह उसको भगाने का प्रबंध कर रहा है और उसको नया मोबाइल नंबर भी दिया है । किंतु नंबर बंद आ रहा था। स्थानीय मुखबिरों और बस एजेंटो ने बताया कि आरोपी 26 तारीख को बस के माध्यम से बनारस होकर गया है इस आधार पर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए टीम बनारस होकर अहमदाबाद पहुंची, किंतु पुलिस के आने की सूचना आरोपी को तबरेज खान ने दे दिया था।

पुलिस की एक टीम अहमदाबाद में ही रोककर आरोपी के बारे में तलाश करती रही। इसी दौरान 28 दिसंबर को आरोपी ने पुणे स्थित रेलवे स्टेशन के पास से अपने अकाउंट से पैसा निकाला है। जानकारी मिलते ही एक टीम तत्काल पुणे महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया। मुखबिर ने कहा कि आरोपी तबरेज खान रायपुर गया हुआ है और भगाने का प्रबंध कर रहा है। इस आधार पर आरोपी तबरेज खान को पकड़ने के लिए एक टीम रायपुर रवाना किया गया। दोनों आरोपियों का मोबाइल बंद होने से पुलिस को, सफलता नहीं मिल पा रही थी।

इसी दौरान नागपुर गई टीम के स्थानीय मुखबिर एवं सूचना तंत्र के माध्यम से पता कि आरोपी पुणे नागपुर से दुर्ग की ओर जाने वाली बस में सवार होकर निकला है। बस का सही पता नहीं चल पा रहा था। रायपुर गए हुए टीम को तत्काल नागपुर दुर्ग हाईवे पर आने वाली बसों को चेकिंग करने के लिए राजनांदगांव रवाना किया गया। महाराष्ट्र गई टीम भी महाराष्ट्र से रायपुर के लिए निकली,राजनांदगांव पुलिस की मदद से चिचोला बॉर्डर पर महाराष्ट्र की ओर से आने वाली सभी वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की गई तो आरोपी बस में सवार होकर आता हुआ मिला, पूछताछ पर उसने बताया कि तबरेज खान रायपुर में आया हुआ है जिससे मिलकर दोनों भागने का प्लान कर रहे थे।

7 दिन की कड़ी मेहनत
पूछताछ पर आरोपी शाहबान खान बताया कि वह पूर्व में सिटी बस में कंडक्टर था। उसी बस में मृतिका आना-जाना करती थी। जहां से दोनों की पहचान हुई और दोनों आपस में प्रेम करने लगे। आरोपी कोरबा से काम छोड़कर आहदाबाद काम करने चला गया तो मृतिका किसी दूसरे लड़के को पसंद करने लगी। जिसे वह कई बार मना किया था किंतु नहीं मानने पर त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में फंसकर समझाने की नीयत से कोरबा आया और मृतका के घर जाकर मिला दोनो के मध्य शारीरिक संबंध भी बना था ,आरोपी ने मृतिका को समझाने का प्रयास किया। किंतु मृतका किसी दूसरे से प्रेम संबंध होने से इंकार करती रही तब गुस्से में आकर उसने मृतिका का हत्या कर दिया।

मामले में गिरफ्तार दूसरा आरोपी तबरेज खान मुख्य आरोपी शाहबान खान का ममेरा भाई है जो कि इस मामले में आरोपी को छिपाने में सहयोग कर रहा था। अपने नाम का सिम कार्ड आरोपी को दिया था। साथ ही पुलिस की हर गतिविधि की सूचना आरोपी तक पहुंचा रहा था। अतः उसे भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम :
शहबाज खान उर्फ़ बाबू पिता स्व. अब्दुल रज्जाक खान उम्र 28 साल सा. ग्राम रूपसेरा (भड़िया ) थाना बगीचा जिला जशपुर व उसका ममेरा भाई तवरेज खान उर्फ़ छोटू पिता अयूब खान उम्र 21 साल सा. लरंगा थाना सन्ना जिला जशपुर













Jashpur New : पिकनिक मनाकर लौट रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, मरने वालों में एक महिला और एक बच्ची भी शामिल, गांव में पसरा मातम,ऐसे हुआ हादसा

0

जशपुर । नये साल के जश्न के बीच कई जगहों से हादसे की बड़ी खबर भी आयी। जशपुर में सड़क हादसे में जहां 4 लोगों की मौत हो गयी, वहीं छोटे बड़े कई हादसों में छत्तीसगढ़ में लोगों की या तो मौत हो गयी या फिर कई लोग घायल हो गये। जशपुर में भी बड़ा हादसा हुआ, गुलूफाल से पिकनिक मना कर वापस लौट रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब कार घाटी से नीचे उतर रही थी, उसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। कार सवार 4 लोग की मौत हो गयी है, वहीं 3 लोग घायल हो गये। घायलों का उपचार कुनकुरी निजी अस्पताल में जारी, बाप बेटे सहित एक महिला और एक बच्ची की मौत हुई, नारायणपुर थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार रविवार को नए साल के मौके पर पिकनिक मनाने गुल्लू डैम गए थे ।सभी ईको मारुति वाहन में सवार थे। लौटते वक्त बेने के आगे ढलान में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई और हादसा हो गया । नारायणपुर पुलिस के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा उन्हें आनन फानन में दूसरी गाड़ियों से कुनकुरी अस्पताल भेजा गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी और 4 लोगो की मौत हो गई।इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।बताया जा रहा है कि एयरबैग खुल जाने के कारण ड्राइवर बच गया है वहीं एक घायल की हालत गंभीर है।













Raigarh News: सीएसपी रायगढ़ के नेतृत्व में कोतरारोड पुलिस ने की अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

0

चिराईपानी के ग्रैंड व्यू रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसे जाने की शिकायत पर कोतरारोड पुलिस की रेड
रेस्टोरेंट्स से 20 बियर बॉटल जब्त, सार्वजनिक स्थान पर शराब खोरी करते पाये गये आधा दर्जन व्यक्तियों पर भी कार्यवाही

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जनवरी। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री संजय महादेवा एवं सीएसपी रायगढ़ श्री अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर कल नववर्ष की पूर्व संध्या पर शांति व्यवस्था के लिए शहर के चौक-चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ नियमित पुलिस पेट्रोलिंग के अतिरिक्त पुलिस की पेट्रोलिंग लगाई गई थी । पुलिस अधिकारीगण द्वारा सादीवर्दी में अपने स्टाफ व मुखबिर लगाकर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बहाने उत्पात करने वाले तत्वों पर नजर रखी जा रही थी । वहीं न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर होटल, लॉज, ढाबों में अवैध रूप से शराब परोसे जाने की शिकायत को लेकर सीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में कल शहर में होटल, ढाबा, लाज, रेस्टोरेंट चेक कर संचालकों को संस्थान में अवैध शराब ग्राहकों विक्रय पर विधिवत कार्रवाई किये जाने की हिदायत दिया गया तथा प्रभारियों को समय-समय पर उनके-उनके क्षेत्र में संचालित होटल, ढाबा, लाज, रेस्टोरेंट की गतिविधियों के संबंध में मुखबिरों से सूचनाएं लेने निर्देशित किये ।

इसी क्रम में रात्रि (आज दिनांक 01.01.2023) को करीब 03.00 बजे मुखबिर सूचना पर सीएसपी रायगढ़ के नेतृत्व में कोतरारोड़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गिरधारी साव के हमराह कोतरारोड पुलिस की टीम द्वारा शहर से करीब 9 किलोमीटर दूर हाईवे पर स्थित ग्राम चिराईपानी के ग्रैंड व्यू रेस्टोरेंट में शराब रेड कार्यवाही किया गया, मुखबिर की सूचना थी कि संचालक द्वारा रेस्टोरेंट में अवैध रूप से ग्राहकों को शराब पिलाया जा रहा है, सूचना पर एकाएक मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्टोरेंट के संचालक दुर्गेश साहू उर्फ रिंकू साहू को मौके पर तलब कर रेस्टोरेंट में शराब पिलाये जाने के संबंध में हिकम्मत अमली से पूछताछ किए जाने पर संचालक अपने रेस्टोरेंट में अंग्रेजी बियर विक्रय करना स्वीकार किया और काउंटर से दो प्लास्टिक झोले में रखे बडवाइजर बियर की 20 भरी बीयर बोतल कीमत ₹4560 का पेश किया गया जिसे विधिवत जब्ती की गई । रेस्टोरेंट संचालक के कृत्य पर आरोपी दुर्गेश साहू उर्फ रिंकू साहू पिता दिल हरण साहू उम्र 34 वर्ष निवासी किरोड़ीमल थाना कोतरारोड द्वारा पर थाना कोतरारोड में आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही कर आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । वहीं सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते पकड़े गए भूपेंद्र प्रसाद दुबे, दिलेश्वर पटेल, विवेक वर्मा, दिलीप बंसल, जय नाथ मिश्रा तथा अशोक पटेल पर कोतरारोड पुलिस द्वारा 36(च)1 के तहत आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया है । शराब रेट कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतरारोड उपनिरीक्षक गिरधारी साव सहायक, उपनिरीक्षक कमाल सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, आरक्षक संदीप कौशिक और कमलेश यादव शामिल थे ।