Home Blog Page 1776

आठ जनवरी को डभरा में 12 वे निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 जनवरी। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में डभरा विकास खंड में आगामी आठ जनवरी को निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा l डभरा में यह 12 वा आयोजन है l अघोर आश्रम -घोघरी रोड डभरा, जिला शक्ति में आश्रम परिसर में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विशेषज्ञ एवम अनुभवी चिकित्सको के जरिए शिविर के में आने वाले मरीजों का खून ब्लड शुगर बीपी अन्य जांच कर दवाओ हेतु परामर्श दिया जायेगा l प्रबंधन की ओर से मरीजों को निःशुल्क इलाज के साथ साथ निशुल्क दवाईयां भी मिलेगी l

पंजीयन प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा l जांच प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक शिविर में सेवा प्रदान करने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकगण में
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रकाश कुमार मिश्रा ,डॉ अजय कुमार गुप्ता ,डॉ यू.सी .शर्मा नैला, जांजगीर डॉ जी.एन तिवारी खरसिया डॉ.मनीष बेरीवाल डॉ पी.के. गुप्ता, डॉ.जितेंद्र नायक, स्त्री रोग विशेषज्ञ में डॉ. सुचित्रा त्रिपाठी डॉ. मधु दुबे ,डॉ .प्रेमा षडंगी खरसिया ,डॉ मालती राजवंशी , डॉ. डी. राय चौधरी डॉ. मेनका पटेल डॉ. भारती सोय जिंदल, डॉ. उमा अग्रवाल डॉ. कीर्ति नंदा डॉ. भारती पटेल डॉ. शिखा शर्मा बिलासपुर, शिशु रोग विशेषज्ञ में डॉ. के.एन. पटेल डॉ. संजीव गोयल , डॉ. विनोद नायक डॉ. डी.पी. पटेल खरसिया, डॉ. देवेंद्र दुबे रायगढ़, एलर्जी, दमा, टी.बी. रोग विशेषज्ञ में डॉ. गणेश पटेल अस्थि रोग विशेषज्ञ में डॉ. पी.के. पटेल , डॉ. आर.के. गुप्ता डॉ. अहर्निश अग्रवाल , डॉ. आकाश पण्डा , डॉ. दिनेश पटेल , डॉ. पीयूष शुक्ला , डॉ. हिमाशु बोथरा जिंदल। न्यूरो सर्जन डॉ. नितीश नायक यूरो सर्जन डॉ. अजित पटेल शिशु रोग सर्जन डॉ. आशुतोष शर्मा जनरल सर्जन डॉ. आर.के. अग्रवाल डॉ. राजू पटेल डॉ. कमलेश नायक डॉ.अनील हरिप्रिया बिलासपुर, डॉ. मृणाल शंकर शर्मा बिलासपुर नेत्र रोग विशेषज्ञ में डॉ. आर.के. अग्रवाल डॉ. प्रभात पटेल डॉ. कांति डेम्ब्रा , डॉ. संतोष कश्यप कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ में डॉ. दिनेश पटेल , डॉ. नीलम नायक डॉ. अनुप अग्रवाल सारंगढ़। दंत रोग विशेषज्ञ में डॉ. आर.के. आनंद डॉ. डी.के वर्मा डॉ. राहुल अग्रवाल , डॉ. जयश्री पटेल चर्म रोग विशेषज्ञ में डॉ. पीयूष अग्रवाल डॉ. राकेश पटेल जनरल फिजिशियन डॉ. एम.राय चौधरी डॉ. एस.के. गुप्ता डॉ. अभिषेक अग्रवाल, डॉ. हेमन्त साहू डभरा फिजियोथेरेपिष्ट- डॉ. गौतम शर्मा पैथोलॉजिस्ट डॉ.रीना नायक शामिल रहेंगे l मरीजों के इलाज व दवा लिखने के पूर्व पैथोलैब में आवश्यक जांच भी होगी l इस हेतु सिटी पैथोलैब धनवन्तरी पैथोलैब खरसिया, श्री पैथोलैब डभरा, मौजूद रहेगी l यहां ई.सी.जी., एक्स-रे, बोन डेन्सीटी टेस्ट, कोरोना स्पायरों मेट्री अस्थमा टेस्ट सिप्ला फार्मा शुगर टेस्ट यूएसव्ही फार्मा जांच की सुविधाए उपलब्ध रहेगी l प्रबंधन द्वारा जारी मोबाइल नंबर 9425542926,93032801539981358529,8458884048 एवम व्यवस्थापक मण्डल अघोर आश्रम डभरा जिला सक्ती, संचालक अघोर गुरूपीठ ट्रस्ट बनोरा जिला रायगढ़ से अधिकृत जानकारी हासिल की जा सकती है l

मानव सेवा को समर्पित है संस्थान:-अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा
पूज्य अघोरेश्वर के शिष्य बाबा प्रियदर्शी राम के जरिए तीन दशक मानव सेवा हेतु रायगढ़ के ग्राम बनोरा में अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट की स्थापना की है l तीन दशकों से बाबा प्रियदर्शी राम जी के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा चिकित्सा नशा उन्मूलन के क्षेत्र में निरंतर कार्य जारी है l इसके अलावा आस पास बाढ़ पीड़ित क्षेत्रो में पीड़ितो की मदद का काम भी यह संस्थान कर रही है l राष्ट्रीय आपदा कोविड के दौरान संस्थान ने कोविड़ पीड़ितो के लिए भोजन की व्यस्था की एवम आपदा फंड ने नगद राशि का योगदान दिया l स्वास्थ्य शिविर के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली जनता को इलाज में सहायता मिली वही आश्रम परिसर में होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति से इलाज किया जाता है l ट्रस्ट के जरिए मोतियाबिंद के मरीजों का भी ऑपरेशन किया गया वही कैलिपर्स शिविर के जरिए भी कृत्रिम अंग प्रदान किए गए l पीड़ित मानव की सेवा को माधव सेवा का जरिया बनाने वाली इस मानव सेवी संस्था ने सेवा का क्षेत्र में अविस्मरणीय इतिहास रचा है l बाबा प्रियदर्शी राम जी के आशीर्वचन समाज में फैले कुरूतियो को दूर करने में मदद गार भूमिका निभा रहे है













जांजगीर-चांपाः आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व सीएमएचओ को 7 साल की सजा…

0

जांजगीर-चांपा। जिले के पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी (सीएमएचओ) रामलाल धृतलहरे को आय से अधिक संपत्ति मामले में जांजगीर जिला न्यायालय ने 7 वर्ष का सश्रम कारावास और 10 लाख के अर्थदंड से दंडित किया है।

2012 में एंटी करप्शन ब्यूरो ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया था, जिसमें जांच के बाद एक करोड़ से अधिक, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ था। जांजगीर जिला न्यायालय के विशेष न्यायाधीश सुरेश कुमार जून ने सजा सुनाई है। साथ ही आरोपी की संपत्ति को राजसात कर वसूली करने का आदेश पारित किया है।













15600 फीट की ऊंचाई..माइनस में तापमान..सबसे ऊंचे युद्धग्रस्त क्षेत्र में हुई पहली महिला अधिकारी की तैनाती…

0

नई दिल्ली। फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इंडियन आर्मी के हवाले से बताया कि कैप्टन शिवा चौहान ने कठिन प्रशिक्षण पूरा किया, जिसके बाद उन्हें दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात किया गया।

शिवा चौहान को मिली दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनाती
भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने बताया कि कैप्टन शिवा चौहान को कुमार पोस्ट में ऑपरेशनल रूप से तैनाती मिली है, वह दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी हैं।

सबसे ऊंचा युद्ध का मैदान है सियाचिन ग्लेशियर
कुमार पोस्ट में पोस्टिंग से पहले शिवा चौहान को कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा था। सियाचिन ग्लेशियर पृथ्वी पर सबसे ऊंचा युद्ध का मैदान है, जहां भारत और पाकिस्तान ने 1984 के बाद से रुक-रुक कर लड़ाई लड़ी है। इससे पहले सितंबर 2021 में सियाचिन ग्लेशियर पर 15,632 फीट की ऊंचाई पर स्थित कुमार पोस्ट पर आठ दिव्यांगों की एक टीम पहुंची थी, उन्होंने कुमार पोस्ट पर पहुंचकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

15600 फीट की ऊंचाई पर है कुमार पोस्ट
बता दें कि सियाचिन ग्लेशियर में स्थित कुमार पोस्ट 15632 फीट की ऊंचाई पर है। सियाचिन ग्लेशियर दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है। भारत और पाकिस्तान के जवानों के बीच सियाचिन ग्लेशियर में कई बार टकराव भी देखने को मिला है।













PM मोदी करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’…छात्रों-शिक्षकों और अभिभावकों के साथ करेंगे संवाद..

0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 27 जनवरी, 2023 को ‘परीक्षा पे चर्चा’ के आगामी संस्‍करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। इस बात की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी है।

पीएम मोदी करेंगे छात्रों व शिक्षकों से बात
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि पीएम मोदी आगामी 27 जनवरी 2023 को परीक्षा पे चर्चा के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे।

 

साल 2018 में हुई थी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की शुरुआत
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2018 में पहली बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ संवाद किया था। इसके बाद से हर साल पीएम मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ करते हैं। इस दौरान पीएम मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ सीधे संवाद करते हैं।

1 अप्रैल 2022 को हुई थी अंतिम परीक्षा पे चर्चा
इससे पहले साल 2022 में 1 अप्रैल को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों के साथ बातचीत की थी। साल 2022 में आयोजित हुए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में 12 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था।

27 जनवरी 2023 को होगी परीक्षा पे चर्चा
उल्लेखनीय है कि इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हो गया है। ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2023 कार्यक्रम के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2022 थी। इस बार 27 जनवरी 2023 को परीक्षा पे चर्चा होनी है।













मौसम अलर्टः छत्तीसगढ़ के इन जिलों में घना कोहरा छाने की चेतावनी

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है। इसके लिए रायपुर मौसव विभाग की ओर से राहत आयुक्त, कृषि उत्पादन आयुक्त एवं सचिव, रेलवे और उद्यानिकी और प्रक्षेत्र वाहिनी संचालक को पत्र लिखा है।

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार 4 जनवरी की सुबह छत्तीसगढ़ के जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, पेंड्रा रोड व कोरबा जिला में सुबह मध्यम से लेकर घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं प्रदेश के कवर्धा, बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़ जिलों में और इन जिलों से लगे हुए जिलों में सुबह हल्की से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार 4 और 5 जनवरी की सुबह छत्तीसगढ़ के जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, पेंड्रा रोड, कोरबा जिला और इनसे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम कोहरा छाने की अति संभावना है।













छत्तीसगढ़ के सबसे बुजुर्ग हाथी सिविल बहादुर की 72 साल की उम्र में मौत… सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

0

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ का सबसे बुजुर्ग हाथी ‘सिविल बहादुर’ ने मंगलवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। ‘सिविल बहादुर’ की 72 साल की उम्र में मौत हो गई। कुसमी के सिविलदाग ग्राम में पकड़े जाने के कारण इसका नामकरण ‘सिविल बहादुर’ रखा गया था। उम्र संबंधी बीमारियों के कारण हाथी कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। मंगलवार सुबह हाथी पुनर्वास केंद्र रामकोला में इसकी मौत हो गई। बता दें कि 44 वर्ष पहले अविभाजित सरगुजा जिले के कुसमी वन परिक्षेत्र के सिविलदाग में इस हाथी को पकड़ा गया था।

जानकारी के मुताबिक, ‘सिविल बहादुर’ पिछले 5 सालों से तमोर पिंगला रेस्क्यू सेंटर में रह रहा था। लंबी बीमारी के बाद आज सुबह 6:00 बजे उसकी मौत हो गई। बहादुर रेस्क्यू सेंटर में महावतओं की निगरानी में रह रहा था। पोस्टमार्टम के बाद तमोर पिंगला अभ्यारण में ही सिविल बहादुर अंतिम संस्कार किया जाएगा।सिविल बहादुर पूर्व में तमोर पिंगला के हाथी कैम्प में रहता था जिसके बाद उसे अचानकमार ले जाया गया था। वर्ष 2017 में उसे फिर से तमोर पिंगला के रेस्क्यू सेंटर में लाकर रखा गया था जहां वह वन अमला और महावतों की निगरानी में था। बढ़ती उम्र के साथ उसके शरीर में कुछ दिक्कतें शुरू हो गईं थीं और दो दिन से पेशाब और शौच भी ठीक से नहीं कर पा रहा था । स्थानीय चिकित्सक उसका इलाज कर रहे थे और विशेषज्ञ चिकित्सकों से सलाह भी ले रहे थे। लेकिन इस बीच मंगलवार को सुबह उसकी मौत हो गई जिसके बाद रेस्क्यू सेंटर परिवार सन्नाटा पसर गया और गमगीन स्थिति बन गई क्योंकि वह सबसे पुराना साथी था तथा कर्मचारी ज्यादा समय उसी के साथ व्यतीत करते थे।













डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल में 5 जनवरी को लिगामेंट विशेषज्ञ डॉ. सुमन नाग रहेंगे उपलब्ध

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 जनवरी। गौशाला रोड स्थित डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल मे.मरीजों के जाँच व परामर्श के लिए प्रसिद्ध लिगामेंट विशेषज्ञ डॉ. सुमन नाग 5 जनवरी को रायगढ़ आएंगे l डॉ. नाग 11 बजे से शाम 2बजे तक उपलब्ध रहेंगे l इस दौरान वे पंजीकृत मरीजों का जाँच व इलाज करेंगे l अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार लिगामेंट विशेषज्ञ डॉ. सुमन नाग घुटने के लिगामेंट फिर से बनाना,घुटने मे लचक या अकड़न होना,घुटने मे लगी पुरानी चोट या मोच,घुटने मे सूजन व दर्द रहना,घुटने की कटोरी खसक जाना कंधे मे दर्द या अकड़न होना,हाथ ऊपर नहीं उठा पाना,सम्बंधित समस्याओ का उपचार एंव परामर्श देंगे l इसके लिए अस्पताल के मोबाइल न. 9179618171 मे अग्रिम पंजीयन किया जावेगा असुविधा से बचने के लिए अग्रिम पंजीयन करने की अस्पताल ने अपील की हैं l













Raigarh News : हैदराबाद के ईंट-भट्ठे में बंधक बनाकर रखे गए 12 मजदूर और 6 बच्चों को छुड़ाया गया

0

एकताल के झारा समुदाय के एक दर्जन से अधिक शिल्पकार ईंट भठ्ठे में काम करने गये हुए थे हैदराबाद
चक्रधर नगर पुलिस उन्हें मजदूरी दिलाकर अपने साथ रायगढ़ लेकर पहुंची

 

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 जनवरी। रायगढ़ पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर हैदराबाद के एक ईंट भट्ठा पर बंधक बनाए गए एकताल गांव के 12 मजदूरों व उनके 6 बच्चों को मुक्त कराया। मजदूरों में महिलाएं भी शामिल हैं। मुक्त होने के बाद मजूदरों ने अपनी व्यथा पुलिस को सुनाई। रायगढ़ की चक्रधर नगर पुलिस उन्हें मजदूरी दिलाकर अपने साथ रायगढ़ लेकर पहुंची है।

आपको बता दें किं बेलमेटल के लिए राष्ट्रपति तक से पुरस्कार पाकर देश में चर्चित हुए एकताल के शिल्पकार हैदराबाद के एक ईंट भट्ठे में बंधक बन गए थे। गरीबी व बेरोजगारी से जूझ रहे एकताल के झारा समुदाय के एक दर्जन से अधिक शिल्पकार ईंट भठ्ठे में रोजगार की तलाश में गए हुए थे लेकिन वहां उनको वहां बंधक बना लिया गया था और उनको मजदूरी भी नहीं दी जा रही थी ना ही उनको वापस आने दे रहे थे। जिसके बाद उनके परिजनों ने प्रशासन से इसकी शिकायत कर उनकी रिहाई की मांग की गई है।

इस संबंध में चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने बताया कि चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के एकताल के कुछ ग्रामीण काम की तलाश में हैदराबाद चले गये थे जहां एक ईंट भट्ठा में काम कर रहे थे। जिसके बाद वे लोग वापस अपने गांव आना चाह रहे थे लेकिन ईंट भट्ठा वाले इन लोगों को आने नहीं दे रहे थे जिसकी जानकारी मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस हैदराबाद गये हुए थे जहां स्थानीय पुलिस की मदद से सभी को वहां से छुड़ाया गया और साथ ही उनका जितना मजदूरी बनता था उसको दिलाया गया और सभी को अपने साथ रायगढ़ लेकर पहुंची है। जिसमें 12 मजदूर हैं और 6 बच्चे हैं जिनमे महिलाएं भी शामिल है। सभी को उनके गांव पहुंचाया गया है।













Raigarh News: हत्या: कापू के रतनपुर में पति ने डंडा से पत्नी को पीटा..महिला की मौत…

0

आरोपी को कापू पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर…

पति के दूसरी पत्नी बना लेने की बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद…

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 जनवरी। कल दोपहर थाना कापू अंतर्गत ग्राम रतनपुर से थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक बलदेव साय पैंकरा को टूकूपारा रतनपुर में एक महिला को उसके पति द्वारा मारपीट कर हत्या करने की सूचना मिली।

 

सूचना पर थाना प्रभारी कापू वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल सहायक उप निरीक्षक बृज किशोर गिरी और हमराह स्टाफ के साथ ग्राम रतनपुर के टुकूपारा पहुंचे । जहां मृतिका बंधनी यादव पति विजय यादव उम्र 32 साल निवासी टूकुपारा रतनपुर की सास श्रीमती समारी बाई पति नैईहर साय यादव उम्र 55 वर्ष निवासी टुकूपारा रतनपुर, थाना कापू ने पुलिस अधिकारियों को अपने परिवारजनों और घटना के संबंध में बताई । श्रीमती समारी बाई ने बताया कि उसके तीन लड़के हैं- सबसे बड़ा लड़का श्यामलाल, दूसरे नंबर का जोहर लाल और सबसे छोटा विजय यादव है । बड़ा लड़का श्यामलाल पुराना मकान में रहता है, उसके साथ ये रहती है । छोटा लड़का विजय यादव रोड किनारे घर बनवा कर अपने परिवार के साथ रहता है । सवेरे (दिनांक 02.01.2023) को लड़का विजय यादव फोन कर बताया कि कल रविवार को नया साल मनाते दोनों पति-पत्नी शराब पिए थे, रात करीब 8:00 बजे विजय की पत्नी बंधनी ने विजय से कहा कि “तुम दूसरी पत्नी बना लिए हो”, इसी बात से नाराज होकर विजय ने दो डंडा उसकी पत्नी बंधनी के पीठ में मारा, रात में दोनों सो गए सुबह 5:00 बजे उठकर विजय अपनी पत्नी बंधनी को उठाया नहीं उठी, हिला डुला कर देखा उसकी मृत्यु हो चुकी थी, विजय के बताने पर अपने पति और बड़ा बेटा श्यामलाल को बताई और विजय के घर देखने गये । बंधनी बाई उसके घर के दरवाजे के सामने मरी पड़ी थी । गांव के पंच सरपंच को बताये हैं ।

 

मौके पर थाना प्रभारी कापू सब इंस्पेक्टर बीएस पैंकरा ने श्रीमती समारी बाई के रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर शव को पी.एम. के लिये रवाना किया गया तथा आरोपी विजय यादव पिता नैईहर साय यादव उम्र 32 साल निवासी रतनपुर टूकुपारा थाना कापू पर उसकी पत्नी बंधनी बाई का हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने अपनी मां को बताई घटना का वृतांत बताते हुए उसकी पत्नी की डंडा से मार कर हत्या करना स्वीकार किया जिसके मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है । आरोपी को आज ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है ।

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा, निर्देशन व मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कापू उपनिरीक्षक बलदेव साय पैकरा के हमराह सहायक उपनिरीक्षक बृजकिशोर गिरी, आरक्षक विजय राठिया और नरेंद्र पैंकरा की आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी व संपूर्ण कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।













अगर आपको भी रात में सोने के बाद भी दिन में आती है नींद…वजह जानकर हो जाएंगे हैरान…

0

नई दिल्ली। अगर आपको भी रात में आठ से नौ घंटे सोने के बाद भी दिन में नींद आती है तो इसे अनदेखा ना करें. वास्तव में खाना और पानी की तरह ही नींद भी हमारी अच्छी सेहत के लिए जरूरी है. इंसान के शरीर को अच्छी तरह से काम करने के लिए कम से कम सात घंटे की नींद की जरूरत होती है. कई लोग नींद ना आने की समस्या से पीड़ित होते हैं तो वहीं कई लोगों को बहुत ज्यादा नींद आती है. और ये दोनों ही स्थितियां सेहत के लिए अच्छी नहीं होतीं.

क्यों बार-बार आती है नींद

हर वक्त नींद आने की समस्या को हाइपरसोमनिया (Hypersomnia) कहा जाता है. इस बीमारी में आपको रात में देर तक सोने के बाद भी दिन के समय अत्यधिक नींद महसूस होती है. इस वजह से आपकी डेली लाइफ और कामकाज भी प्रभावित होता है. यह समस्या ज्यादा शराब पीने, तनाव और अवसाद की वजह से भी होती है. इस समस्या से पीड़ित लोग कई बार नींद को भगाने के लिए चाय-कॉफी का अधिक सेवन करने लगते हैं जिससे उन्हें कई और परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. इसलिए इस लेख में हम आपको इस समस्या पर काबू पाने के कुछ आसान तरीके बता रहे हैं.

सोने की आदत को अच्छा बनाएं
हर एक इंसान को रात में सात से आठ घंटे सोना चाहिए. अपने स्लीप पैटर्न को अच्छा रखने के लिए न एक ही समय पर सोना और जागना जरूरी है. हर किसी को सोने से कुछ देर पहले ही टीवी, मोबाइल और सभी लैपटॉप दूर कर देना चाहिए.

हेल्दी फूड्स का सेवन करें
नियमित रूप से पोषक तत्वों से खाद्य पदार्थों का सेवन करने से आपके शरीर में ऊर्जा का स्तर अच्छा रहता है. आपकी डाइट में प्रोटीन, विटामिन्स और कार्बोहाइड्रेट का अच्छा संतुलन होना चाहिए. कार्बोहाइड्रेट से भरपूर भोजन का शरीर पर चीनी और कैफीन के समान प्रभाव पड़ता है. इसलिए ध्यान रखें कि आप सोने से पहले कुछ ऐसा ना खाएं जो आपकी नींद में खलल डाले.

हाइड्रेटेड रहें
अपने शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए दिन में पर्याप्त पानी पिएं. डिहाइड्रेशन आपके ऊर्जा स्तर को कम कर सकता है और आपको थका हुआ और सुस्त महसूस कर सकता है. इसलिए हाइड्रेटेड रहें.

नियमित कसरत करें
कसरत से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. यह आपके शरीर को फिट रखने के साथ ही तनाव को भी दूर करने का काम करता है. सुबह कसरत करने से आपको रात में अच्छी नींद आती है.

तनाव से दूर रहें
तनाव आपकी नींद का दुश्मन हो सकता है. तनाव से निपटने के लिए करें मेडिटेशन (ध्यान) करें. मेडिटेशन से शरीर तरोताजा रहता है और यह तनाव को दूर करने में भी मदद करता है.