Home Blog Page 1775

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चलाया जा रहा है “आपरेशन अमानत” अभियान, वर्ष 2022 में डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के सामान की रिकवरी कर उनके मालिको को सौपा गया

0

बिलासपुर। यात्रियों की सुविधा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है । इसके लिए नई पहल के तहत विभिन्न अभियान चलाये जा रहे है । इसी में एक महत्वपूर्ण अभियान आपरेशन अमानत है, जो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाई जा रही है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करती है । उनकी यात्रा को सुविधाजनक, आरामदायक और सुरक्षित रेल सेवाएं देने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे हमेशा ही आवश्यक कदम उठाती है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रोजाना हजारों यात्री अपने सामान के साथ यात्रा करते हैं लेकिन कई बार या तो वे अपना सामान ट्रेन (Train) में ही भूल जाते हैं या फिर कई बार उनका सामान गुम हो जाता है । कई बार ट्रेनों में चढ़ने/ उतारने की जल्दबाज़ी में यात्रीगण अपना सामान चलती ट्रेनों, स्टेशनों में भूल जाते है । उनके छूटे सामान को पहुंचाने तथा गुम हुए सामानों की रिकवरी के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है ।

वर्ष 2022 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल ने बिलासपुर, रायपुर तथा नागपुर में 968 यात्रियों के गुम हुए तथा छूटे हुए सामानों की रिकवरी कर उसे संबन्धित यात्रियों को सौपा । ये सामान लगभग डेढ़ करोड़ रुपये से भी अधिक मूल्य के थे । बिलासपुर, चांपा, कोरबा, उसलापुर, रायगढ़, ब्रजराजनगर, पेंड्रारोड, अनुपपुर, शहडोल, मानेंद्रगढ़, बिजुरी, अंबिकापुर, भाटापारा, तिल्दा-नेवरा, रायपुर, दुर्ग, भिलाई राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, भंडारारोड, इतवारी, नैनपुर, छिंदवाड़ा, वडसा, नागभीड़, कांप्टी आदि रेल सुरक्षा बल पोस्ट ने इस अभियान में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है ।

ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा का सर्वोच्च उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ट्रेन में पेट्रोलिङ्ग तथा स्टेशनों में गश्ती के दौरान रेल सुरक्षा बल तथा अन्य रेल कर्मियों ने यात्रियों के छूटे हुए सामानों को स्टेशन में तथा ट्रेनों में अधिकृत प्राधिकारियों के पास जमा किया । यात्रियों ने भी कई बार अन्य यात्रियों के छूटे हुए सामानों को ट्रेनों में टीटीई या रेल सुरक्षा बल के कर्मियों के पास सामान को सुपूर्द किया तथा काई बार सूचित किया । जिन यात्रियों का सामान गूम हो जाता है वे अपनी शिकायत ट्रेनों में टीटीई, रेल सुरक्षा बल या ट्रेन मैनेजर या स्टेशनों में स्टेशन मास्टर या संबन्धित रेल कर्मियों के पास अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं । यही नहीं इसके लिए यात्री रेल मदद एप, हेल्पलाइन नंबर 139, टिवीटर या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते है । शिकायत मिलने पर संबन्धित ट्रेनों, स्टेशनों तथा अन्य आरपीएफ़ पोस्ट में इसकी सूचना दी जाती है और संबन्धित प्राधिकार सामान को रिकवर करने के लिए जुट जाते हैं । आपरेशन अमानत के अंतर्गत रेलकर्मियों के समर्पित एवं सार्थक प्रयास का परिणाम है कि गत वर्ष 968 यात्रियों के लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक के मूल्य के सामानों की वापसी सुनिश्चित हुई ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपने यात्रियों की यात्रा को सुखद एवं आरामदायक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है । यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के व्यवधान उत्पन्न होने पर रेलकर्मी पूरी समर्पित भावना के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं । आपरेशन अमानत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में एक अभियान के स्तर पर चलाया जा रहा है तथा यह आगे भी इसी भावना एवं ऊर्जा के साथ निरंतर जारी रहेगा ।













सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा में हुआ सफल सिजेरियन, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

0

रायगढ़, 3 जनवरी 2023/ दूरस्थ अंचलों में भी स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हो रही हैं तथा वहां उन्नत उपचार सुविधाएं मिल रही है। इसी क्रम में रायगढ़ जिले के घरघोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज एक ग्रामीण महिला का सफल सिजेरियन ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया। महिला ने बालिका को जन्म दिया है। जच्चा और बच्चा दोनों का स्वास्थ्य ठीक है।


उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती रानू साहू गत दिवस घरघोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निरीक्षण में पहुंची थी। वहां उन्होंने उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और जनरल तथा फीमेल वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, जच्चा-बच्चा वार्ड, ओपीडी तथा आईपीडी का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती साहू ने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर को सुचारू रूप से चलाने और महिलाओं के नॉर्मल डिलीवरी के साथ सी सेक्शन के लिए भी समुचित व्यवस्था के निर्देश सीएमएचओ को दिए थे।

इसी कड़ी में सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में यह सफल सीजेरियन ऑपरेशन डॉ.रजनी नायक द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ.दिनेश नायक व डॉ.आशीषन मिंज द्वारा एनीस्थीसिया दिया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.आर.पैंकरा का नेतृत्व टीम के लिये उत्साहजनक रहा।













मकान मालिक पर किरायेदार के पुत्र ने किया धारदार हथियार से हमला

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 जनवरी। कल थाना कोतवाली में स्थानीय महिला उसके पति पर किरायेदार के लड़के द्वारा चाकू से पसली पर वार कर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । रिपोर्टकर्ता बताई कि दिनांक 02/01/2023 को करीब शाम 06.45 बजे किरायेदार महिला और उसके बेटे के बीच झगड़ा हो रहा था । झगड़े के बीच किरायेदार का लड़का “मैं गेट तोड दुंगा” बोला । जिसे सुनकर मकान मालकिन बोली कि “गेट हमारा है, तुम क्यों तोडोगे” इतने में किरायेदार किशोर बालक मकान मालकिन से उलझने लगा जिसे देख मकान मालिक श्यामानंद प्रधान (40 साल) आया और लड़के को क्यो विवाद कर रहे हो बोला जो मकान मालिक से झगड़ा विवाद करते हुये हाथ में रखे चाकू से श्यामानंद प्रधान के पेट में वार किया जो श्यामानंद के बांये पसली में लगी । घरवालों ने श्यामानदं को मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती कराया गया । घटना के संबंध में आहत की पत्नी द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपित किशोर बालक पर हत्या का प्रयास का अपराध दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर तत्काल विधि के साथ संघर्षरत बालक को कोतवाली पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया, जिसे आज किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष पेश किया गया है । सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर आर.एस. तिवारी व हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।













छाल पुलिस ने ग्राम धसकामुड़ा में लगाई चलित थाना.. टीआई ने ग्रामवासियों को अपराधों से बचाव जानकारी देकर बोले “मिल जुलकर रहें”…..

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 जनवरी। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा व एसडीओपी खरसिया श्रीमती निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया द्वारा थाने के स्टाफ के साथ आज दिनांक 03.01.2023 को ग्राम धसकामुड़ा में चलित थाना लगाया गया । गांव में चलित थाना लगाये जाने की जानकारी पर गांव की सरपंच श्रीमती धनकुंवर सिदार, उप सरपंच ठण्डाराम पटेल के साथ गांव के युवा, महिलायें व बुजुर्ग चौपाल में आये । थाना प्रभारी उपस्थित ग्रामवासियों को बताये कि वे उन्हें गांव की तथा उनकी समस्यांए बताये , जिस पर ग्राम प्रमुख की ओर से गांव के एक परिवार को समाज बहिष्कृत करने की शिकायत थाना प्रभारी के संज्ञान में आया जिसे लेकर गांव के प्रमुख लोगों से चर्चा कर थाना प्रभारी उन्हें एक साथ मिल जुलकर रहने की समझाइश दिया गया तथा इस संबंध में विधिक जानकारी दिये । चलित थाना में थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीणों को वर्तमान में हो रहे सायबर ठगी के संबंध में जानकारी देकर उन्हें ऐसे ठगी से बचने फैक कॉल पर बैंक, एटीएम की जानकारी नहीं देने तथा एटीएम का पासवर्ड किसी को नही बताने कहा गया । थाना प्रभारी द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देकर उनके नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने नहीं देने की समझाइश दिया गया तथा गांव में किसी प्रकार के अनैतिक कार्य अथवा बाहरी लोगों, फेरीवाले आदि की जानकारी शीघ्र थाने में देने कहा गया और उन्हें पुलिस सहायता के लिये थाना प्रभारी छाल, पुलिस कंट्रोल रूम एवं डॉयल 112 पर कॉल करने बताया गया । चलित थाने में थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया के साथ प्रधान आरक्षक छबिलाल पटेल, आरक्षक गोविंद बनर्जी और हरेन्द्रपाल जगत चलित थाने में उपस्थित थे ।













सेवा साधना शिक्षा स्वास्थ्य स्वावलंबन के उद्देश्य को लेकर गायत्री एवं गौ सेवा साधना संस्थान बैसपाली में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का होगा विराट आयोजन

0

सेवा साधना शिक्षा स्वास्थ्य स्वावलंबन के उद्देश्य को लेकर गायत्री एवं गौ सेवा साधना संस्थान बैसपाली में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का होगा विराट आयोजन

पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य आशीर्वचन हम बदलेंगे युग बदलेगा पथ पर चलते जाना है-योगेश शर्मा शांतिकुंज प्रतिनिधि
रायगढ़ गायत्री एवं गौ सेवा साधना संस्थान बैसपाली (नन्देली) में आगामी 03 से 06 फरवरी को होने वाली
नवचेतना जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी
हरिद्वार शांतिकुंज से आये केंद्रीय प्रतिनिधि योगेश शर्मा के मार्गदर्शन में युद्धस्तर पर की जा रही है।
सेवा साधना शिक्षा स्वास्थ्य स्वावलंबन के उद्देश्य को लेकर

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 जनवरी। गायत्री एवं गौ सेवा साधना संस्थान बैसपाली (नन्देली) में आगामी 03 से 06 फरवरी को होने वाली नवचेतना जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजन हेतु विगत दिनों जनवरी को बैसपाली गौशाला स्थल में निराकार पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष,अविनाश मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़,सरपंच अनुसुइया सुदर्शन पटेल एवं जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में शांतिकुंज हरिद्वार से केंद्रीय प्रतिनिधि योगेश शर्मा, छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ प्रमुख ओमप्रकाश राठौर,यज्ञ संचालन समिति प्रमुख हीरालाल डनसेना द्वारा जिला समन्वयक,ब्लाक समन्वयकों, नारी शक्ति जागरण प्रमुखों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया।वर्तमान में
केंद्रीय प्रतिनिधि योगेश शर्मा के निर्देशन में गायत्री परिवार के समस्त सदस्यों द्वारा द्वारा आगामी कार्यक्रम के योजनानुसार वृहद स्तर में आगंतुकों के सुविधाओ को देखते हुए निवास,भोजन,नित्यकर्म,योग,कीर्तन,साधना एवं यज्ञ कुंड का ब्यवस्था किया जा रहा है, गायत्री परिवार के सदस्यों का कहना है कि सेवा साधना शिक्षा स्वास्थ्य के उद्देश्य को लेकर गुरुजी और माताजी के बताए मार्ग हम पर सभी चल रहे है ।

योगेश शर्मा शांतिकुंज प्रतिनिधि ने बताया कि गुरुजी के बताए कि हम बदलेंगे युग बदलेगा पथ पर सकरात्मक कर्म कर रहे है तथा आदरणीय शैल बाला दीदी एवं डॉ प्रणव पंड्या जी के मार्गदर्शन में बैसपाली गौशाला में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का वृहद आयोजन किया जाना है जिसकी तैयारिया संमस्त गायत्री परिवार द्वारा किया जा रहा है निश्चित ही हमारे उद्देश्य सेवा साधना शिक्षा स्वास्थ्य तथा यज्ञानुष्ठान से सभी को लाभ मिलेगा। देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रोफेसर डॉ कामता साहू ने बताया कि मैं ग्राम बैसपाली का ही निवासी हु यह गौशाला 2006 से संचालित है वर्तमान में 300 बंजर बूढ़े गाय यहां है उनके संवर्द्धन के लिये कार्य किये जा रहे है, शेड निर्माण जारी है साथ ही गौशाला के विस्तार एवं 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के विराट आयोजन हेतु विगत दिनों भूमिपूजन भी की गई है,और इस आयोजन के लिये जो ब्यवस्थाये लगनी है उसी की तैयारी की जा रही है।













श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन आज रात 7:30 बजे से, श्याम मंदिर में होगा आयोजन.. जयपुर के भजन गायक शुभम शर्मा देंगे अपनी प्रस्तुति

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 जनवरी। शहर के संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्री श्याम मंदिर में आज रात 7:30 बजे से भव्य श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। आज 3 जनवरी को यह आयोजन श्याम मंदिर परिसर में किया जा रहा है। रात्रि 7:30 बजे आरती के साथ श्री श्याम संकीर्तन प्रारंभ होगा और रात 10 बजे तक चलेगा। जिसमें जयपुर के भजन गायक शुभम शर्मा द्वारा श्याम भजनों की अपनी प्रस्तुति देंगे और अपने मीठे मीठे भजनों से बाबा को रिझाएँगे। इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।शहर के समस्त श्याम प्रेमी द्वारा प्रति माह श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन कराया जाता है।













आठ जनवरी को डभरा में 12 वे निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 जनवरी। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में डभरा विकास खंड में आगामी आठ जनवरी को निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा l डभरा में यह 12 वा आयोजन है l अघोर आश्रम -घोघरी रोड डभरा, जिला शक्ति में आश्रम परिसर में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विशेषज्ञ एवम अनुभवी चिकित्सको के जरिए शिविर के में आने वाले मरीजों का खून ब्लड शुगर बीपी अन्य जांच कर दवाओ हेतु परामर्श दिया जायेगा l प्रबंधन की ओर से मरीजों को निःशुल्क इलाज के साथ साथ निशुल्क दवाईयां भी मिलेगी l

पंजीयन प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा l जांच प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक शिविर में सेवा प्रदान करने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकगण में
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रकाश कुमार मिश्रा ,डॉ अजय कुमार गुप्ता ,डॉ यू.सी .शर्मा नैला, जांजगीर डॉ जी.एन तिवारी खरसिया डॉ.मनीष बेरीवाल डॉ पी.के. गुप्ता, डॉ.जितेंद्र नायक, स्त्री रोग विशेषज्ञ में डॉ. सुचित्रा त्रिपाठी डॉ. मधु दुबे ,डॉ .प्रेमा षडंगी खरसिया ,डॉ मालती राजवंशी , डॉ. डी. राय चौधरी डॉ. मेनका पटेल डॉ. भारती सोय जिंदल, डॉ. उमा अग्रवाल डॉ. कीर्ति नंदा डॉ. भारती पटेल डॉ. शिखा शर्मा बिलासपुर, शिशु रोग विशेषज्ञ में डॉ. के.एन. पटेल डॉ. संजीव गोयल , डॉ. विनोद नायक डॉ. डी.पी. पटेल खरसिया, डॉ. देवेंद्र दुबे रायगढ़, एलर्जी, दमा, टी.बी. रोग विशेषज्ञ में डॉ. गणेश पटेल अस्थि रोग विशेषज्ञ में डॉ. पी.के. पटेल , डॉ. आर.के. गुप्ता डॉ. अहर्निश अग्रवाल , डॉ. आकाश पण्डा , डॉ. दिनेश पटेल , डॉ. पीयूष शुक्ला , डॉ. हिमाशु बोथरा जिंदल। न्यूरो सर्जन डॉ. नितीश नायक यूरो सर्जन डॉ. अजित पटेल शिशु रोग सर्जन डॉ. आशुतोष शर्मा जनरल सर्जन डॉ. आर.के. अग्रवाल डॉ. राजू पटेल डॉ. कमलेश नायक डॉ.अनील हरिप्रिया बिलासपुर, डॉ. मृणाल शंकर शर्मा बिलासपुर नेत्र रोग विशेषज्ञ में डॉ. आर.के. अग्रवाल डॉ. प्रभात पटेल डॉ. कांति डेम्ब्रा , डॉ. संतोष कश्यप कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ में डॉ. दिनेश पटेल , डॉ. नीलम नायक डॉ. अनुप अग्रवाल सारंगढ़। दंत रोग विशेषज्ञ में डॉ. आर.के. आनंद डॉ. डी.के वर्मा डॉ. राहुल अग्रवाल , डॉ. जयश्री पटेल चर्म रोग विशेषज्ञ में डॉ. पीयूष अग्रवाल डॉ. राकेश पटेल जनरल फिजिशियन डॉ. एम.राय चौधरी डॉ. एस.के. गुप्ता डॉ. अभिषेक अग्रवाल, डॉ. हेमन्त साहू डभरा फिजियोथेरेपिष्ट- डॉ. गौतम शर्मा पैथोलॉजिस्ट डॉ.रीना नायक शामिल रहेंगे l मरीजों के इलाज व दवा लिखने के पूर्व पैथोलैब में आवश्यक जांच भी होगी l इस हेतु सिटी पैथोलैब धनवन्तरी पैथोलैब खरसिया, श्री पैथोलैब डभरा, मौजूद रहेगी l यहां ई.सी.जी., एक्स-रे, बोन डेन्सीटी टेस्ट, कोरोना स्पायरों मेट्री अस्थमा टेस्ट सिप्ला फार्मा शुगर टेस्ट यूएसव्ही फार्मा जांच की सुविधाए उपलब्ध रहेगी l प्रबंधन द्वारा जारी मोबाइल नंबर 9425542926,93032801539981358529,8458884048 एवम व्यवस्थापक मण्डल अघोर आश्रम डभरा जिला सक्ती, संचालक अघोर गुरूपीठ ट्रस्ट बनोरा जिला रायगढ़ से अधिकृत जानकारी हासिल की जा सकती है l

मानव सेवा को समर्पित है संस्थान:-अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा
पूज्य अघोरेश्वर के शिष्य बाबा प्रियदर्शी राम के जरिए तीन दशक मानव सेवा हेतु रायगढ़ के ग्राम बनोरा में अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट की स्थापना की है l तीन दशकों से बाबा प्रियदर्शी राम जी के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा चिकित्सा नशा उन्मूलन के क्षेत्र में निरंतर कार्य जारी है l इसके अलावा आस पास बाढ़ पीड़ित क्षेत्रो में पीड़ितो की मदद का काम भी यह संस्थान कर रही है l राष्ट्रीय आपदा कोविड के दौरान संस्थान ने कोविड़ पीड़ितो के लिए भोजन की व्यस्था की एवम आपदा फंड ने नगद राशि का योगदान दिया l स्वास्थ्य शिविर के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली जनता को इलाज में सहायता मिली वही आश्रम परिसर में होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति से इलाज किया जाता है l ट्रस्ट के जरिए मोतियाबिंद के मरीजों का भी ऑपरेशन किया गया वही कैलिपर्स शिविर के जरिए भी कृत्रिम अंग प्रदान किए गए l पीड़ित मानव की सेवा को माधव सेवा का जरिया बनाने वाली इस मानव सेवी संस्था ने सेवा का क्षेत्र में अविस्मरणीय इतिहास रचा है l बाबा प्रियदर्शी राम जी के आशीर्वचन समाज में फैले कुरूतियो को दूर करने में मदद गार भूमिका निभा रहे है













जांजगीर-चांपाः आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व सीएमएचओ को 7 साल की सजा…

0

जांजगीर-चांपा। जिले के पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी (सीएमएचओ) रामलाल धृतलहरे को आय से अधिक संपत्ति मामले में जांजगीर जिला न्यायालय ने 7 वर्ष का सश्रम कारावास और 10 लाख के अर्थदंड से दंडित किया है।

2012 में एंटी करप्शन ब्यूरो ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया था, जिसमें जांच के बाद एक करोड़ से अधिक, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ था। जांजगीर जिला न्यायालय के विशेष न्यायाधीश सुरेश कुमार जून ने सजा सुनाई है। साथ ही आरोपी की संपत्ति को राजसात कर वसूली करने का आदेश पारित किया है।













15600 फीट की ऊंचाई..माइनस में तापमान..सबसे ऊंचे युद्धग्रस्त क्षेत्र में हुई पहली महिला अधिकारी की तैनाती…

0

नई दिल्ली। फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इंडियन आर्मी के हवाले से बताया कि कैप्टन शिवा चौहान ने कठिन प्रशिक्षण पूरा किया, जिसके बाद उन्हें दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात किया गया।

शिवा चौहान को मिली दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनाती
भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने बताया कि कैप्टन शिवा चौहान को कुमार पोस्ट में ऑपरेशनल रूप से तैनाती मिली है, वह दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी हैं।

सबसे ऊंचा युद्ध का मैदान है सियाचिन ग्लेशियर
कुमार पोस्ट में पोस्टिंग से पहले शिवा चौहान को कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा था। सियाचिन ग्लेशियर पृथ्वी पर सबसे ऊंचा युद्ध का मैदान है, जहां भारत और पाकिस्तान ने 1984 के बाद से रुक-रुक कर लड़ाई लड़ी है। इससे पहले सितंबर 2021 में सियाचिन ग्लेशियर पर 15,632 फीट की ऊंचाई पर स्थित कुमार पोस्ट पर आठ दिव्यांगों की एक टीम पहुंची थी, उन्होंने कुमार पोस्ट पर पहुंचकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

15600 फीट की ऊंचाई पर है कुमार पोस्ट
बता दें कि सियाचिन ग्लेशियर में स्थित कुमार पोस्ट 15632 फीट की ऊंचाई पर है। सियाचिन ग्लेशियर दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है। भारत और पाकिस्तान के जवानों के बीच सियाचिन ग्लेशियर में कई बार टकराव भी देखने को मिला है।













PM मोदी करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’…छात्रों-शिक्षकों और अभिभावकों के साथ करेंगे संवाद..

0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 27 जनवरी, 2023 को ‘परीक्षा पे चर्चा’ के आगामी संस्‍करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। इस बात की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी है।

पीएम मोदी करेंगे छात्रों व शिक्षकों से बात
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि पीएम मोदी आगामी 27 जनवरी 2023 को परीक्षा पे चर्चा के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे।

 

साल 2018 में हुई थी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की शुरुआत
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2018 में पहली बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ संवाद किया था। इसके बाद से हर साल पीएम मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ करते हैं। इस दौरान पीएम मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ सीधे संवाद करते हैं।

1 अप्रैल 2022 को हुई थी अंतिम परीक्षा पे चर्चा
इससे पहले साल 2022 में 1 अप्रैल को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों के साथ बातचीत की थी। साल 2022 में आयोजित हुए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में 12 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था।

27 जनवरी 2023 को होगी परीक्षा पे चर्चा
उल्लेखनीय है कि इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हो गया है। ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2023 कार्यक्रम के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2022 थी। इस बार 27 जनवरी 2023 को परीक्षा पे चर्चा होनी है।