रायगढ़

ऑपरेशन आघात: 36 लाख के 01 क्विंटल 21 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

स्विफ्ट डिजायर कार की डिक्की में गांजा को छुपाकर,उड़ीसा से लेकर जा रहे थे मध्यप्रदेश, पुलिस ने लावाकेरा में धर दबौचा

जशपुर। जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 01 क्विंटल 21 किलो 850 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 36 लाख रुपए है।
जानकारी के अनुसार जशपुर पुलिस को मुखबिर की सूचना पर, थाना तपकरा क्षेत्र से 01 क्विंटल 21 किलो 850 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपी तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है। उक्त गांजे की बाजार में कीमत लगभग 36 लाख रुपए से अधिक है।

21 जुलाई को थाना तपकरा पुलिस को मुखबीर से पुख़्ता सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG04- DR- 04DR- 6000 की डिक्की में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा को छिपा कर उड़ीसा से लावाकेरा, तपकरा होते हुए ले जा रहे हैं, जिस पर तपकरा पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर, तस्करों के संभावित रास्तों में नाका बंदी की गई थी, इसी क्रम में, थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम लावाकेरा बैरियर में भी पुलिस की टीम के द्वारा नाकाबंदी कर, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान, उड़ीसा की ओर से मुखबिर के बताए अनुसार संदिग्ध वाहन क्रमांक CG04- DR- 04DR- 6000 आता दिखाई देने पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेरा बंदी कर उक्त संदिग्ध वाहन को रोककर, पूछताछ करने पर, उक्त वाहन में बैठे व्यक्तियों ने अपना क्रमशः 01. अशोक कुमार यादव उम्र 23 वर्ष, निवासी खैरटोली, थाना वेंकटनगर, जिला अनूपपुर ( मध्य प्रदेश)।
02. निलेश कुमार यादव, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम कुशीयारा, थाना भालू माड़ जिला अनूपपुर ( म. प्र)। का रहने वाला बताया, पुलिस के द्वारा जब संदेही स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी ली गई तो उसमें डिक्की में छुपाकर रखा हुआ , 100पैकेट, पीले रंग की प्लास्टिक टेप से लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, पुलिस के द्वारा जब दोनों संदिग्ध आरोपियों से उक्त गांजे के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग की गई तो उनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं पेश किया जा सका, जिस पर पुलिस के द्वारा दोनो आरोपियों के कब्जे से 01क्विंटल 21 किलो 850 ग्राम गांजे सहित तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जप्त करते हुए, दोनो आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस के द्वारा जप्त अवैध मादक पदार्थ गांजे की बाजार में कीमत लगभग 36 लाख रुपए से अधिक है।
पुलिस के द्वारा थाना तपकरा में दोनों आरोपी तस्करों के खिलाफ20(B)NDPS act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है।

पुलिस की पूछताछ पर दोनों आरोपी क्रमशः अशोक कुमार यादव व निलेश कुमार यादव ने बताया कि वे उड़ीसा राज्य के संबलपुर जिले से गांजा को लेकर, अनूपपुर ( मध्यप्रदेश) ले कर जा रहे थे, पुलिस के द्वारा आरोपियों के अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दिया गया है।

मामले की कार्यवाही व गांजे सहित आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक श्री विवेक भगत , सहायक उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी, प्रेमिका कुजूर,श्री दिलबंधन भगत, प्रधान आरक्षक अजय लकड़ा, आरक्षक शिव शंकर राम, धीरेंद्र मधुकर, शोभनाथ सिंह व सैनिक जीवन मुंडू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन आघात के तहत् 01 क्विंटल से अधिक गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए, तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जप्त किया गया है। नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात लगातार जारी रहेगा। नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध पुलिस सख्त कानूनी कार्यवाही करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button