भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Weather Update) में बारिश का दौर जारी है। देर रात और अलसुबह राजधानी भोपाल (Bhopal) के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है। इस वजह से नौतपा का असर नहीं हो रहा हैं। सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। प्रदेश के 12 जिलों में आज ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने शयोपुर कलां, गुना, राजगढ, विदिशा, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, सागर, शाजापुर, डिंडोरी, आगर, सिवनी जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। भोपाल, सागर, चंबल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, नर्मदापुरम, शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछार पड़ने के आसार है।