छत्तीसगढ़

Jashpur News: गौ-तस्करी कर रहे आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों की सूचना पर जशपुर पुलिस ने 13 गौ-वंश को तस्करी होने से बचाया

जशपुर। जशपुर पुलिस को क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों का लगातार साथ मिल रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कुल 13 नग गौ-वंश को तस्करी होने से बचाया। पुलिस ने रातभर कड़ी मेहनत कर पीकअप वाहन से 11 नग मवेशी को तस्करी होने से बताया एवं थाना तुमला ने भी ओड़िसा की ओर 2 नग गौ-तस्करी कर रहे आरोपी ध्रुर्वा यादव को गिरफ्तार किया।

 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को कांसाबेल थाना क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों से 5 नवबंर की रात्रि में सूचना मिला कि मवेशी तस्कर पीकअप वाहन में भारी मात्रा में गौ-वंश की तस्करी करते हुये रायगढ़ क्षेत्र की ओर से कांसाबेल के रास्ते झारखंड की ओर जाने वाले हैं। इस सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस स्टाॅफ की टीम पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था।

 

पुलिस टीम द्वारा रात्रि में कांसाबेल मेन रोड में बैरिकेट लगाकर पत्थलगांव की ओर से आने-जाने वाली वाहनों को रोक-रोककर चेक किया जा रहा था, इसी दौरान पत्थलगांव की ओर से तेज रफ्तार में पीकअप वाहन क्र. JH 07 L 9443 आया, उक्त वाहन के चालक को रोकने का प्रयास किया गया जो वाहन को नहीं रोककर तेज गति से भागने लगा, पुलिस द्वारा तत्काल उक्त वाहन का पीछा किया गया, उक्त पीकअप वाहन के चालक ने कुसुमताल चैक के पास वाहन को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा वाहन के तिरपाल को हटाकर देखने पर उक्त वाहन के अंदर 11 नग मवेषी मिलने पर उन्हें सुरक्षार्थ रखवाया गया है। मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पशु तस्करी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अज्ञात पशु तस्कर का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इस कार्यवाही में थाना कांसाबेल से स.उ.नि. राजेश यादव, प्र.आर. 399 इग्नासियुस एक्का, आर. 7498 प्रषांत पैंकरा, सै. पूरन खूंटे, सै. गंगा राम का योगदान रहा है।

इसी तरह थाना तुमला क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों से सूचना मिला कि दिनांक 05.11.2024 को थाना तुमला क्षेत्र के ग्राम कोरंगामाल के रास्ते में एक व्यक्ति 02 बैल को पैदल मारते-पीटते ओड़िसा की ओर ले जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल थाना तुमला से पुलिस टीम मौके पर भेजकर गौ-तस्करी कर रहे आरोपी को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम ध्रुवा यादव बताया एवं उक्त मवेशी को ओड़िसा तस्करी करते हुये ले जाना बताया। आरोपी का कृत्य पशु तस्करी का अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी ध्रुर्वा यादव उम्र 56 साल निवासी भगोरा थाना फरसाबहार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक कोमल नेताम, स.उ.नि. टेकराम सारथी, प्र.आर. 358 आनंद प्रकाष लकड़ा, आर. 665 रामवृक्ष राम का योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – “कांसाबेल एवं तुमला क्षेत्र के जागरूक गा्रमीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा तस्करी में प्रयुक्त पीकअप वाहन एवं कुल 13 नग गौ-वंश को जप्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, सीमावर्ती क्षेत्र ओड़िसा की ओर भी जशपुर पुलिस की कड़ी निगाह है। अपने आस-पास किसी भी प्रकार की तस्करी हो रही हो तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को देवें।”

[email protected]

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button