Raigarh News: रायगढ़ में बेकाबू बस ने फॉर्च्यूनर और फल ठेले को रौंदा, बड़ा हादसा टला, लोगों का हंगामा

रायगढ़, 8 जुलाई 2025: मंगलवार सुबह रायगढ़ के केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब जशपुर जा रही प्रियदर्शी वासुदेव बस (क्रमांक – सीजी 13 क्यू 0897) अनियंत्रित होकर एक फॉर्च्यूनर कार और फल ठेले से टकरा गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया।
लगभग 11 बजे, रोज की तरह प्रियदर्शी वासुदेव बस मुसाफिरों को लेकर जशपुर के लिए रवाना हो रही थी। केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड पर मोड़ लेते समय बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। बेकाबू बस पहले इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी सरस् गोयल की दुकान के सामने खड़ी एक फॉर्च्यूनर कार से टकराई और फिर सड़क किनारे खड़े धरमवीर साहू के फल ठेले को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
यह घटना दिनदहाड़े और एक अति व्यस्त मार्ग पर हुई, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती थी। फॉर्च्यूनर कार क्षतिग्रस्त हुई और फल ठेले के सारे फल सड़क पर बिखर गए। राहत की बात यह रही कि जब बस अनियंत्रित हुई, उस समय दुर्घटनास्थल पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
बस चालक की इस लापरवाही से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। गरीब फल ठेले वाले की दुर्दशा देखकर मौके पर मौजूद लोग भड़क गए। उन्होंने बस चालक को खूब खरी-खोटी सुनाई और तुरंत सिटी कोतवाली में घटना की सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भीड़ शांत तो हो गई, लेकिन लोग आरोपी बस चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।