Raigarh News: जिला पंचायत अध्यक्ष शिखा रविन्द्र गबेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई सामान्य सभा की बैठक, मानव पशु द्वंद के पीडि़तों को अविलंब जारी करें मुआवजा राशि

विभागीय योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यों के प्रगति पर हुई समीक्षा
एन्टी वेनम इंजेक्शन एवं एंटी रेबीज वैक्सीन की रखें स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त व्यवस्था
रायगढ़, 6 जून 2025/ जिला पंचायत अध्यक्ष शिखा रविन्द्र गबेल की अध्यक्षता में 5 जून को जिला पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान 3 अतिरिक्त स्थायी समिति के गठन एवं सदस्यों की संख्या का अवधारण करने संकल्प पारित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दीपक सिदार भी उपस्थित रहे।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गबेल द्वारा अधिकारियों से विभागीय योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यों के प्रगति पर समीक्षा की गई। उन्होंने आगामी बरसात के पूर्व जलाशयों के उन्नयन कार्य हेतु जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एन्टी वेनम इंजेक्शन एवं एंटी रेबीज वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष गबेल ने सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी प्रमुख मार्गों का मरम्मत कार्य प्रमुखता से कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मानव पशु द्वंद के पीडि़तों को अविलंब मुआवजा राशि प्रदाए किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य सुषमा खलखो, गोपाल अग्रवाल, रमेश बेहरा, ब्रजेश गुप्ता, मुरलीधर राठिया, बंशीधर चौधरी, शांता भगत, मुस्कान चौहान, भाग्यवती डोलनारायण नायक, लक्ष्मी जीवन पटेल, सतबाई पटैल, बलदेव कुर्रे, अपर कलेक्टर रवि राही, अतिरिक्ति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महेश पटेल सहित अन्य सभी विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।