छत्तीसगढ़

CG News: दुर्ग में होटल-कारोबारी विजय अग्रवाल के बंगले पर ED रेड, मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार सुबह ईडी की टीम ने दुर्ग जिले के दीपक नगर स्थित होटल कारोबारी विजय अग्रवाल के बंगले पर छापा मारा है। विजय अग्रवाल, सागर होटल के मालिक हैं और दुर्ग-भिलाई क्षेत्र के बड़े कारोबारी माने जाते हैं।

आज सुबह 6 बजे दो गाड़ियों में सवार ईडी अधिकारियों की टीम विजय अग्रवाल के घर पहुंची। कार्रवाई के दौरान CRPF के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए साथ लाया गया है। बंगले के अंदर ईडी अधिकारी दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

वहीं, चिरमिरी में दूसरे दिन भी IT रेड की कार्रवाई जारी है, मनेंद्रगढ़ की कार्रवाई खत्म हो गई है। SECL कर्मचारियों के फर्जी दस्तावेज के सहारे आयकर रिफंड दिलवाने के मामले में टीम ने 14 जुलाई को रेड मारी थी। कर सलाहकार मनीष उर्फ महेंद्र गुप्ता की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं है। आज भी IT विभाग के अधिकारी वहीं मौजूद है।

मनी लान्ड्रिंग से जुड़ा मामला

सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आर्थिक लेन-देन और बेनामी संपत्ति की जांच के तहत की जा रही है। प्रदेश में अलग अलग घोटाले में ED की टीम जांच कर रही है। यह कार्रवाई किस घोटाले के संबंध में हुई है। इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है।

कारोबारी जगत में हलचल, राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी

विजय अग्रवाल के घर हुई ताजा कार्रवाई के बाद दुर्ग-भिलाई के कारोबारी जगत और राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। फिलहाल ईडी ने रेड के कारणों का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति, आर्थिक लेनदेन या किसी पुराने आर्थिक अपराध से जुड़ी जांच का हिस्सा हो सकती है।

पिछले हफ्ते ED की कार्रवाई

5 जुलाई को रायपुर में सोना तस्करी सिंडिकेट पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने दो संदिग्ध – सचिन केदार और पुरुषोत्तम कावले की 3.76 करोड़ रुपए की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की थी।
4 जुलाई को भिलाई के कारोबारी सौरभ आहूजा के बड़े भाई को पूछताछ के लिए रायपुर ईडी कार्यालय बुलाया गया था। ईडी को संदेह है कि जयपुर में शादी समारोह की आड़ में सौरभ आहूजा ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने लोगों को बुलाया था फिलहाल ED की टीम सौरभ की तलाश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds