CG News: 25 लाख की साइबर ठगी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, ‘ड्रीम गर्ल’ बनकर ठगने वाला युवक गिरफ्तार, फिल्म देखकर आया आइडिया

जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बड़ी साइबर ठगी का खुलासा किया है। अकलतरा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने फेसबुक पर एक लड़की का प्रोफाइल बनाकर एक व्यक्ति से करीब 25 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपी की पहचान करन साहू (29 वर्ष) के रूप में हुई है, जो भाटापारा, जिला बलौदा बाजार का निवासी है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित ने अकलतरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि फेसबुक पर उसकी एक “लड़की” से दोस्ती हुई थी। यह लड़की (जो असल में आरोपी करन साहू था) फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उससे बातचीत करने लगी। धीरे-धीरे आरोपी ने मीठी-मीठी बातों में फंसाकर उससे पैसे मांगना शुरू कर दिया।
आरोपी करन साहू ने अलग-अलग फोन नंबरों से व्हाट्सएप चैटिंग के जरिए पीड़ित से ऑनलाइन पैसे मांगे। उसने अपनी मां-पिता की खराब तबीयत, बहन की मुंबई कॉलेज में एमबीबीएस की फीस और अन्य जरूरतों के बहाने पैसे ठगे। जब पीड़ित के पास पैसे खत्म हो गए और आरोपी ने फिर भी पैसे मांगना जारी रखा, तब उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने पुलिस को सूचित किया।
‘ड्रीम गर्ल’ देखकर आया आइडिया
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर पुलिस टीम ने इस गंभीर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी करन साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जुए का आदी था और घर वालों ने उसे इस लत के कारण घर से निकाल दिया था।







आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसने ‘ड्रीम गर्ल’ फिल्म देखकर ठगी करने का यह तरीका अपनाया था। उसने कई लोगों को फंसाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया। आखिरकार, उसने पीड़ित से संपर्क साधा और उससे 25 लाख रुपये की ठगी करने में सफल रहा। उसने ठगे गए पैसों से जुआ खेला और कुछ पैसे मौज-मस्ती में उड़ा दिए। पुलिस ने आरोपी के घर से ठगी के पैसों से खरीदी गई एक पल्सर मोटरसाइकिल और उसका मोबाइल जब्त कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी करन साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।