रायगढ़

Raigarh News: कलेक्टर चतुर्वेदी ने जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र एवं ओपीडी का किया शुभारंभ

विश्व रेडक्रॉस दिवस के आयोजन में कलेक्टर चतुर्वेदी हुए शामिल

रायगढ़, 8 मई 2025/ रेडक्रॉस के जनक सर हेनरी ड्यूनॉट के जन्म दिवस 08 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस का आयोजन कलेक्टर एवं अध्यक्ष मयंक चतुर्वेदी की उपस्थिति में कार्यालय भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ में किया गया। इस मौके पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने रायगढ़ रेडक्रॉस की आजीवन सदस्यता ग्रहण करते हुए रेडक्रॉस द्वारा अभी तक किये गये कार्यों की सराहना की और आगे भी इसी प्रकार के जनहितैषी कार्य करने के निर्देश दिये। इस दौरान सीएमएचओ डॉ.अनिल कुमार जगत द्वारा रेडक्रॉस बैच लगाकर कलेक्टर का स्वागत किया गया।
चेयरमेन रेडक्रॉस मुकेश शर्मा द्वारा रेडक्रॉस द्वारा दी जारी रही जनकल्याणकारी कार्यों जैसे गरीब जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क व्हील चेयर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, वाटर बेड, एयर बेड, फिजियोथैरेपी, ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर की सहायता, कृत्रिम अंग वितरण, आर्थिक सहायता, नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवाएं, नि:शुल्क दवा वितरण, बाढ़ प्रभावी क्षेत्रों हेतु सहायता, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर, रक्तदान शिविरों का आयोजन, जन जागरूकता कार्यक्रम, टीबी के मरीजों को फुड बास्केट का वितरण, लावारिश शवों का कफन-दफन, प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण इत्यादि की जानकारी दी गई।

स्पेशलिस्ट ओपीडी का किया शुभारंभ
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय में रेडक्रॉस द्वारा संचालित प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने रेडक्रॉस द्वारा जिन्दल फोर्टिस हॉस्पिटल के सहयोग से किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय में कार्डियक, न्यूरो, प्लास्टिक सर्जरी एवं नेत्र एवं रेटिना विभाग के ओ.पी.डी.का भी शुभारंभ किया। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने जिन्दल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स में डॉ.आलोक मदान, डॉ.एस.के.पाढ़ी, डॉ.ए.एफ.दानिश, डॉ.हिमाशु कश्यप को उनके इस सहायतार्थ कार्य की सराहना की।

इस अवसर पर डॉ. दिनेश पटेल, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, के.जी.एच. रायगढ़, संतोष अग्रवाल, राज्य प्रबंध समिति सदस्य रेडक्रॉस रायगढ़, रामनिवास मोड़ा कोषाध्यक्ष, डॉ.भानूप्रताप पटेल, डॉ. मुकुन्द अग्रवाल, प्रो. अम्बिका वर्मा, दिनेश अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, गोपी सिंह ठाकुर, प्रेमनारायण मौर्य, डॉ. देवेन्द्र गुर्जर, डॉ. अभिषेक अग्रवाल, डॉ. ज्योति खरे, रंजना पैंकरा, रामनारायण पटेल, प्रेमनाथ साव, सुनील कुमार पटनायक, प्रीति चक्रवर्ती एवं रेडक्रॉस तथा के.जी.एच. के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button