जांजगीर -चाम्पा : अवैध शराब बिक्री करने वालों पर जिला पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्यवाही, 219 लीटर महुआ शराब बरामद, 3800 किलोग्राम लहान किया गया नष्टीकरण

0
15

कलेक्टर जिला जांजगीर -चाम्पा सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक एवं सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक द्वारा गठित विशेष संयुक्त दल द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाहीयां निरंतर जारी रहेगी

जांजगीर -चाम्पा : अवैध शराब करने वालों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से दिनांक 1 फरवरी 2023 को श्री निकोलस खलखो उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें जिला पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए छापामार कार्यवाही की गई जिसके तहत थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम बनारी के सबरीया डेरा में अवैध शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर गठित टीम द्वारा दबिस दिया गया जहां रामप्रकाश से 06 लीटर परशु राम से 09 लीटर एवं मुकेश से 24 लीटर महुआ शराब बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

⏩ थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम कमरीद के सबरीया डेरा निवासी लगन से 40 लीटर महुआ शराब बरामद कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गई। साथ ही नाला के किनारे से 80 लीटर महुआ शराब तथा 1400 किग्रा महुआ लाहन बरामद होने से 34(1)च,34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
⏩ ग्राम देवरी के सबरिया डेरा में महानदी एवम् तालाब के किनारे 40 लीटर महुआ शराब तथा 1600 किग्रा महुआ लाहन बरामद होने से 34(1)च,34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया।
⏩ ग्राम कटौद के नाला के किनारे 20 लीटर महुआ शराब एवम् 800 किग्रा महुआ लाहन बरामद होने से 34(1)च,34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया ।बरामद महुआ लाहन का मौके पर नष्टीकरण किया गया।
⏩ विशेष अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा 07 प्रकरण में कार्यवाही कर 219 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया एवं 3800 किलोग्राम लहान बरामद कर मौके पर उपयुक्त तरिके से नष्टीकरण किया गया।

विशेष अभियान में श्री निकोलस खलखो उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, निरीक्षक मनीष परिहार,कामिल हक , उप निरीक्षक अवनीश श्रीवास आबकारी दरोगा मनोज राठौर,गौरव दुबे, महेश राठौर, घनश्याम प्रधान, सुरेश कौशिल,गुलशन साहू, सलमान अंसारी एवं गठित दल के सभी कर्मचारियो का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here