छत्तीसगढ़ में 12 मिनट में भूकंप के दो बार लगे झटके…घर छोड़कर भागे लोग…कंपन की वजह से नाली में जा गिरी कार

0
376

जगदलपुर। बस्तर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों को अचानक दो बार भूकंप के झटके लगे। 12 मिनट में दो बार भूकंप आने से लोग हड़बड़ाकर अपने-अपने घरों से बाहर निकले। बुधवार शाम 7 बजकर 57 मिनट पर शहर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आड़ावाल, बाबू सेमरा से लेकर लालबाग, सनसिटी और कोतवाली चौक के साथ ही मेन रोड इलाके में झटके महसूस होने पर लोग दहशत में अपने घर-दुकान के बाहर निकल आए। शहर से लगे ग्रामीण इलाको में भी लोगों को कंपन महसूस हुआ। पथरागुड़ा इलाके में नाली के किनारे खड़ी कार कंपन की वजह से नाली में जा गिरी।

भूकंप की खबर रात 8 बजे तक शहर में सोशल मीडिया के जरिए फैलने लगी थी। लोग वाट्सएप ग्रुप पर भूकंप को लेकर कर्न्फमेशन लेते रहे। शहर के लगभग आधे इलाके में मामूली झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र जगदलपुर के वैज्ञानिक आरके सोरी ने बताया कि बताया कि 2.6 रिक्टर स्केल का भूकंप रिकॉर्ड किया गया है। इसका असर जमीन से पांच किमी की गहराई तक था। उन्होंने बताया कि 2.6 रिक्टर तीव्रता को भूकंप की सामान्य स्थिति माना जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here