Cg News: स्कूल वैन हुई हादसे का शिकार…10 घायल…ड्राइवर और एक छात्र की हालत गंभीर…

0
13

 बालोद। ड्राइवर की लापरवाही से अनियंत्रित होकर स्कूल वैन दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में 10 बच्चे घायल हो गए हैं. बालोद थाना क्षेत्र के खल्लारी गांव की पूरी घटना है. बताया जा रहा है कि कुसुमकासा से स्कूल में बच्चों को छोड़ने जा रहे थे. इसी बीच उनके गांव खल्लारी के बाजार चौक में हादसे का शिकार हुए. घायलों का उपचार किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक दो की हालत नाजुक है, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है. सभी छात्र छात्राएं कुसुमकासा सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाई करते हैं.

जानकारी के अनुसार बालोद जिले के कुसुमकासा गांव में सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले छोटे छोटे मासूम बच्चों को स्कूल वैन छुट्टी के बाद उनके घर छोड़ने जा रही थी, जिस दरमियान खल्लारी गांव के पास वेन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 9 मासूमों के साथ ड्राइवर घायल हो गया, जिसके बाद चीख-पुकार मच गई. बच्चों के रोने गाने आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद 108 के माध्यम से पांच घायलों को घोटिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई.

वहीं पांच घायलों को चिखला कसा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर उपचार के बाद तीन मासूमों को छुट्टी दी गई. वहीं एक मासूम और ड्राइवर की हालत गंभीर होने के चलते उनको प्राथमिक उपचार के बाद उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना के बाद से परिजन एवं मासूम बच्चे सदमे में हैं.

ड्राइवर की लापरवाही
बताया जाता है कि ड्राइवर के द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाई गई. घटना ड्राइवर की लापरवाही की वजह से ही घटित हुई, जिसके वजह से आज मासूम बच्चों को घायल होना पड़ा गनीमत रही की सिर्फ बच्चे घायल हुए. किसी तरीके से कोई जनहानि नहीं हुई.

इन को दी गई छुट्टी
चिखला कसा में उपचार कराने वाले मासूम देवांशु 9वर्ष ,कल्पना 6 वर्ष ,कुशल 9 वर्ष तो घोठिया स्वास्थ्य केंद में इलाज करा रहे खिलेंद्र 9वर्ष ,पवित्र 4वर्ष ,हार्दिक 7वर्ष ,तन्वी 8वर्ष ,यथार्थ 9वर्ष शामिल हैं. वहीं चिखलाकसा स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद रिफर पीयूष कुमार 9वर्ष ,शिवम ड्राइवर 35 वर्ष शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here