CG NEWS : 28 हीरे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, इतने लाख के बेशकीमती हीरे जब्त

0
47

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद पुलिस ने हीरा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गरियाबंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन पर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने 28 नग बहुमूल्य हीरे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि मुखबिर सूचना मिली की बाइक से तीन व्यक्ति पायलीखंड की ओर से नदी पार कर कुलेश्वरी माता मंदिर की ओर कच्ची रास्ता से निकलने वाले हैं, जो अवैध रूप से अपने कब्जे में बहुमूल्य खनिज पदार्थ हीरा रखे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई. घेराबंदी कर रेड की कार्रवाई की गई. आरोपी रेखा प्रसाद के पास से राजनांदगांन के कब्जे से 11 नग छोटा बड़ा बहुमूल्य खनिज पदार्थ हीरा जैसा पत्थर कीमती 1,50,000 रूपये और नगदी रकम 3600 रूपये जुमला कीमती 1,53,600 रूपये की जब्ती की गई है.











वहीं आरोपी नारायण राम टांडेकर के कब्जे से 9 नग बहुमूल्य खनिज हीरा जैसे पत्थर कीमती, 80,000रूपये, नगद राशि 1200 रूपये और घटना में प्रयुक्त मो.साय. हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस क्रमांक सी.जी.07.एक. 6619 कीमती 22,000 रूपये जुमला कीमती 1,13,200 रूपये व आरोपी दुलु राप्त रावत पिता स्व. घासीराम रावत उम्र 55 वर्ष साकिन इंदागांव थाना इंदागांव, जिला गरियाबंद (छ.ग) के कब्जे से 08 नग बहुमुल्य खनिज हीरा जैसा पत्थर कीमती 70,000 रूपये नगदी राशि 1800 रूपये जुमला कीमती 71,800 रूपये कुल 28 नग बहुमूल्य हीरा पत्थर, कीमती लगभग 3 लाख रुपए को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपियों के खिलाफ अपराध सदर धारा का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.













LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here