CG में प्रेमी जोड़े की लाश पेड़ पर लटकी मिली, पुलिस जांच में जुटी

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में प्रेम प्रसंग का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। उरंदाबेड़ा थाना क्षेत्र के आलमेर गांव में एक युवक और एक युवती ने एक ही पेड़ पर साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव एक साथ लटके हुए मिले।
मृतकों की पहचान 19 वर्षीय संतलाल और 19 वर्षीय कांति के रूप में हुई है, जो दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था। कांति 9वीं कक्षा में पढ़ रही थी, जबकि संतलाल ने पढ़ाई छोड़ दी थी।
सोमवार की शाम से ही दोनों लापता थे, जिसके बाद परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ पर दोनों के शवों को लटका हुआ देखा। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर उरंदाबेड़ा पुलिस और तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा आत्महत्या का मामला माना है। हालांकि, मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और ग्रामीणों से पूछताछ जारी है।