छत्तीसगढ़

अंधेरे में बहा खून! राजधानी रायपुर में गैंगवार से कांपी रात

लाइट बंद कर रची साजिश, सरेआम चाकूबाजी— युवक की मौत, CCTV में कैद हुई खौफनाक वारदात

रायपुर।
छत्तीसगढ़ की राजधानी एक बार फिर खूनी गैंगवार से दहल उठी। रविवार देर रात श्याम नगर इलाके में हुई सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। इलाके की लाइट बंद कर पहले अंधेरा किया गया, फिर सुनियोजित तरीके से चाकुओं से हमला— इस गैंगवार में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

🚨 गांजा, वर्चस्व और खून की जंग

तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुए इस गैंगवार में आदित्य कुर्रे नामक युवक की हत्या कर दी गई, वहीं अभय सारथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
SSP रायपुर ने पुष्टि की है कि यह खूनी संघर्ष गांजा बेचने और इलाके में वर्चस्व को लेकर पुरानी रंजिश का नतीजा था।

👮‍♂️ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी दबोचे गए

तेलीबांधा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए
लोकेश विश्वकर्मा, आकाश विश्वकर्मा, अनुज यादव और रजत दोडिया को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि लोकेश और आकाश सगे भाई हैं और वारदात के मुख्य आरोपी माने जा रहे हैं।
हालांकि पुलिस का कहना है कि कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

💡 पहले बुझाई लाइट, फिर शुरू हुआ कत्ल का खेल

स्थानीय लोगों का दावा है कि हमले से पहले पूरे इलाके की लाइट बंद कर दी गई थी, ताकि कोई पहचान न कर सके। इसके बाद आरोपियों ने पूरी प्लानिंग के साथ युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारे

📹 CCTV में कैद हुआ खौफ

इस दिल दहला देने वाली वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी खुलेआम चाकू लहराते और हमला करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

😨 डर के साये में श्याम नगर

हत्या के बाद से स्थानीय रहवासी सहमे हुए हैं। लोगों का कहना है कि—

“अगर राजधानी में इस तरह सरेआम कत्ल हो सकता है, तो आम आदमी कितना सुरक्षित है?”

❓ बड़ा सवाल

क्या रायपुर की गलियां अब अपराधियों के हवाले हैं?
और क्या फरार आरोपियों की गिरफ्तारी से टूटेगा यह खूनी गैंग का नेटवर्क?

📰 श्याम नगर की इस अंधेरी रात ने एक बार फिर बता दिया— जब जुर्म की लाइट जलती है, तो इंसानियत अंधेरे में चली जाती है…



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button