Raigarh News: पूंजीपथरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹14 लाख का अवैध कबाड़ जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़: रायगढ़ पुलिस ने अवैध कबाड़ परिवहन पर सख्ती दिखाते हुए एक बड़ी कार्रवाई में 49 टन से अधिक लोहे का स्क्रैप जब्त किया है। पूंजीपथरा पुलिस ने दो ट्रक और दो माजदा वाहनों से यह भारी मात्रा में कबाड़ बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹13.76 लाख है। इस कार्रवाई से अवैध कबाड़ कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
कैसे हुई कार्रवाई?
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर, पूंजीपथरा थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सालासर चौक गेरवानी और सामारूमा मंदिर के पास नाकाबंदी की। वाहनों की जांच के दौरान चालकों के पास कबाड़ परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले।
पुलिस ने चारों वाहन चालकों को गिरफ्तार कर उन पर धारा 35(क)(ड) बीएनएसएस/303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
जब्त कबाड़ और आरोपी:
माज़दा (CG 13 AJ 0821): चालक अनुज कुमार, गया (बिहार)। जब्त कबाड़: 7 टन, कीमत ₹2.10 लाख।















माज़दा (CG 07 CL 8198): चालक मनोज कुमार कुर्रे, सारंगढ़-बिलाईगढ़। जब्त कबाड़: 9 टन, कीमत ₹2.70 लाख।
ट्रक (OD 16 KE 7306): चालक मोहम्मद बादशाह, झारसुगुड़ा (ओडिशा)। जब्त कबाड़: 20 टन, कीमत ₹5.60 लाख।
ट्रक (CG 15 AC 1490): चालक दिपु कुमार, औरंगाबाद (बिहार)। जब्त कबाड़: 13.44 टन, कीमत ₹3.36 लाख।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार एक्का, प्रधान आरक्षक नंद साय कंवर, विनीत तिर्की और अन्य पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि अवैध कबाड़ परिवहन के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।