Raigarh: जिंदल स्टील में भक्ति और उत्सव का संगम, उत्साह के साथ मना गणेशोत्सव, जिंदल स्टील क्लब रायगढ़ ने मनाया भक्ति, संस्कृति और समर्पण से भरा गणेशोत्सव

रायगढ़: जिंदल स्टील रायगढ़ के परिसर में परंपरानुसार गणेशोत्सव का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। जिंदल स्टील क्लब रायगढ़ द्वारा आयोजित समारोह में जिंदल स्टील परिवार के सदस्यों ने उत्साह, भक्ति और उमंग के साथ भाग लिया। इस छह दिवसीय आयोजन ने धार्मिक अनुष्ठानों से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक, सभी को आध्यात्मिक अनुभव और सामूहिकता का संदेश दिया।
इस वर्ष भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा की स्थापना हिल व्यू कॉलोनी स्थित डक पार्क में की गयी। कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय एवं जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा अनिंदिता बंद्योपाध्याय ने पूजा—अर्चना कर विधि—विधान से भगवान गणेश की स्थापना की। सुंदर पांडाल में खास सजावट और विद्युत सज्जा भी की गयी थी। जिंदल स्टील क्लब रायगढ़ द्वारा इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। प्रतिदिन आयोजित इन कार्यक्रमों में जिंदल स्टील परिवार के सभी आयु वर्ग के सदस्योंं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। उत्सव का प्रमुख आकर्षण जिंदल लेडीज क्लब द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक संध्या रही, जो क्लब की अध्यक्ष श्रीमती अनिंदिता बनर्जी के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की शुरुआत ‘अथर्वशीर्ष’ के पवित्र उच्चारण से हुई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके पश्चात ‘ॐ गणेशाय नमः’ की संगीतमय प्रस्तुति ने भावनाओं को सुरों में पिरोया। जिंदल लेडीज क्लब की सदस्यों द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों और नृत्य नाटिका ने भगवान गणेश के जीवन प्रसंगों को भावनात्मक रूप से प्रस्तुत किया। अंत में गणेश वंदना ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। इस संध्या में हर प्रस्तुति में उत्साह, मेहनत और रचनात्मकता की झलक साफ नजर आई।
दर्शकगण मंत्रमुग्ध होकर कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। यह आयोजन नारी शक्ति के रचनात्मक योगदान और सामाजिक सहभागिता का जीवंत उदाहरण बना। इसके अलावा पूरे उत्सव के दौरान एक मिनट टैलेंट शो, क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंतिम दिन सभी ने महाभोग ग्रहण किया। जिंदल स्टील क्लब रायगढ़ द्वारा आयोजित गणेशोत्सव ने न केवल आध्यात्मिकता को प्रोत्साहित किया बल्कि सामुदायिक एकता, संस्कृति और सेवा भावना को भी मजबूत किया।














