SEC Railway स्टाफ का 48 घंटे का उपवास आंदोलन शुरू

रायगढ़। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SEC Railway) में रनिंग स्टाफ ने अपनी मांगों को लेकर आज से 48 घंटे का उपवास आंदोलन शुरू कर दिया है। खरसिया, बिलासपुर और देश भर के लॉबी पॉइंट्स पर स्टाफ शांतिपूर्ण धरने पर बैठ गए हैं। AILRSA के आह्वान पर स्टाफ ने कहा कि उनकी सालों पुरानी मांगें लगातार अनदेखी की जा रही हैं।
स्टाफ की प्रमुख मांगें हैं:
01 जनवरी 2024 से माईलेज भत्ते में 25% बढ़ोतरी
माईलेज दर के 70% हिस्से का अग्रिम भुगतान
पुरानी पेंशन योजना लागू करना
बढ़ते वर्कलोड और स्टाफ की कमी को दूर करना
LP–ALP पर लागू 30 से 55% वेतन कटौती रद्द करना
ALP को रिस्क भत्ता देना
रनिंग स्टाफ ने कहा कि लगातार बढ़ती ड्यूटी, कम स्टाफ और सुरक्षा उपकरणों की कमी के कारण काम करना बहुत चुनौतीपूर्ण हो गया है। उन्होंने साफ कहा कि रेल सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है, लेकिन जब तक उनकी जायज़ मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। अब सबकी नज़रें SEC Railway प्रशासन के अगले कदम पर टिकी हैं।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






