CG में सियारों का हमला: 12 ग्रामीण घायल, दहशत का माहौल

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले के मरवाही स्थित जोगीसार गांव में कल शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जंगल से दो सियार रिहायशी इलाके में घुस आए और ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले में महिलाओं और बच्चों समेत करीब एक दर्जन ग्रामीण घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरेला थाना क्षेत्र के जोगीसार गांव में यह घटना शाम को अंधेरा होने के बाद हुई। अचानक बस्ती में आए सियारों ने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एक सियार ने घर के अंदर सो रहे एक युवक पर भी हमला कर दिया।
हमले की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सियार वापस जंगल में भाग चुके थे। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। घायलों में से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि बाकी का इलाज जारी है।
वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और अकेले बाहर न निकलने की सलाह दी है। गांव वालों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी इस तरह सियारों को रिहायशी इलाके में आकर हमला करते नहीं देखा।














