रायगढ़

Raigarh News: रायगढ़ के जंगल में हाथियों की अनोखी मस्ती: बेबी एलिफेंट की शरारत हुई कैमरे में कैद, ड्रोन से हो रही निगरानी

रायगढ़, 8 जुलाई 2025: रायगढ़ जिले के जंगल से हाथियों के दल का एक और मनमोहक वीडियो सामने आया है, जिसने सबका ध्यान खींचा है। बारिश के बाद, हाथी का एक दल जमीन पर आराम करता नजर आया, तभी एक नन्हा हाथी (बेबी एलिफेंट) अपने बड़े हाथी के पेट पर चढ़ने की कोशिश करने लगा। जब वह सफल नहीं हो सका, तो उसने जमीन पर लोट-लोटकर खूब मस्ती की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगरानी

यह नजारा धरमजयगढ़ क्षेत्र के छाल वन परिक्षेत्र के हाटी जंगल में देखने को मिला। सोमवार को रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच, हाथी मित्र दल ने ड्रोन कैमरे से हाथियों के इस दल की निगरानी की। इसी दौरान उनकी नजर बेबी एलिफेंट की शरारतों पर पड़ी, जिसके बाद कैमरा वहीं टिक गया। देखा गया कि पास में कुछ और छोटे शावक भी खड़े थे। इस दल में कुल 7 हाथी विचरण कर रहे हैं।

सुरक्षा के लिए 3 ड्रोन और हाथी मित्र दल सक्रिय

धरमजयगढ़ वन मंडल में साल भर हाथियों की मौजूदगी रहती है, इसलिए उनकी निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यहां 3 ड्रोन कैमरे तैनात किए गए हैं, जिनमें 1 सामान्य और 2 थर्मल ड्रोन कैमरा शामिल हैं, जो रात में भी निगरानी कर सकते हैं। इसके अलावा, छाल रेंज में 3 और धरमजयगढ़ रेंज में 4 हाथी मित्र दल भी सक्रिय हैं, जो हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं।

वन मंडल में 112 हाथी, ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह

विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार, सोमवार को धरमजयगढ़ वन मंडल में कुल 112 हाथी विचरण कर रहे थे, जिनमें 27 नर, 52 मादा और 33 शावक शामिल हैं। बारिश के दिनों में पुटू और अन्य वनोपज लेने के लिए ग्रामीण अक्सर जंगल जाते हैं, ऐसे में वन अमला की निगरानी और बढ़ जाती है। ग्रामीणों को हाथी प्रभावित क्षेत्रों के जंगलों में न जाने की सलाह दी जाती है और इस पर लगातार नजर रखी जाती है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

एसडीओ बाल गोविंद साहू ने बताया कि हाथियों की मस्ती का यह वीडियो छाल रेंज के हाटी बीट का है। क्षेत्र में मुनादी भी कराई गई है ताकि ग्रामीण सतर्क रहें और हाथी प्रभावित जंगलों में प्रवेश न करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button