Raigarh: महाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकली भोलेनाथ की बारात, भूत-पिशाच बने बाराती, शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब; ॐ नमः शिवाय और हर-हर महादेव से गुंजित हुआ शिवालय

0
326

रायगढ़। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शहर में भारी उत्साह देखने को मिला। शहर के शिवालयों में भक्तों की भीड़ सुबह चार बजे से ही लगीरही। मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया है, परिसर में विशेष सज्जा की गई है। पचित्र महाशिवरात्रि पर्व की खुशियां शहर में भी देखते ही बनी श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया। वहीं शाम को भव्य शिव बारात निकली जो हर किसी के लिए यादगार बन गया।

महाशिवरात्रि के मौके पर शिव मंदिरों में लाखों श्रद्धालु भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए शिवालय पहुंचे। पूरा शहरी क्षेत्र के साथ पूरा अंचल इस दिन शिवमय हो गया था। भगवान शंकर के अभिषेक के लिए मंदिरों के बाहर सैकड़ों की तादाद में भक्त कतार में लगे रहे। शिव मंदिरों में बेलपत्र, धतूरा, दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से अभिषेक किया।













बाबा धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। महिला, पुरूष और युवतियां भारी संख्या में बाबाधाम पहुंचकर पूजा अर्चना पश्चात यहां आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। बावा धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। जिसके कारण लगभग एक किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही।

सुबह से श्रद्धालुओं का रेला

महाशिवरात्रि के कुछ दिन पूर्व से ही मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया था। सुबह से ही भगवान शिव का जलाभिषेक शुरू हो गया। शहर के अंदर विशेषकर गौरीशंकर मंदिर, निकले महादेव, सत्यनारायण बाबा धाम, पंचमुखी हनुमान मंदिर, केवड़ाबाड़ी शिवालय, भरत कूप मंदिर, पहाड़ मंदिर स्थित शिवालय सहित सभी शिवालयों में विशेष रूप से तैयारी की गई थी। शिवालयों में ब्रम्ह मुहूर्त से श्रद्धालुगण पूजा की थाली लेकर भगवान शिव के प्रिय फल फूलों को साथ लेकर भगवान शिव और माता पार्वती जी की पूजा अर्चना करने अपने परिवार के साथ पहुंचे। जिसका सिलसिला सुबह से देर रात तक चला और हजारों श्रद्धालुओं ने अपनी मनोरथ पूरी करने विधि-विधान से पूजा कर पुण्य के भागी बने। इन मंदिरों में सुबह 6 बजे से से ही भक्तों की भीड़ लगी रही, जो दोपहर तक थी। वहीं इसके बाद शाम को 4 बजे से फिर से भक्तों का तांता पूजा अर्चना करने के लिए लगा रहा। मंदिरों में दिन भर ऊं नमः शिवाय का जाप किया जा रहा था। गौरी शंकर मंदिर में एक ओर जहां परिक्रमा करते हुए, विशेष पूजा अर्चना किया जा रहा था। वहीं दूसरी ओर कीर्तन भजन का आयोजन भी स्थानीय श्रद्धालुओं के द्वारा किया जा रहा था। इसके अलावा बेलादुला स्थित महादेव मंदिर व बीएसएनएल कार्यालय स्थित सिंधी कालोनी के पास शिव मंदिर में भी सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी हुई थी।

सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे बाबाधाम

क्षेत्र में शिव का धाम माने जाने वाले कोसमनारा स्थित बाबा सत्यनारायण धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही। यहां पर शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भी भक्त शिव आराधना के लिए पहुंचे थे। बाबा सत्यनारायण के दर्शन के लिए भी काफी संख्या में भीड़ उमड़ती है। इस अवसर पर बाबा धाम को सजाया गया था। यहां पर दिन भर मेले का माहौल बना रहा। लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के उद्देश्य से यहां पर पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे। लोग दूर-दूर से यहां पहुंच रहे थे। वहीं महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर सत्यनारायण बाबा धाम में भंडारे का आयोजन भी किया गया था।

रुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन

महाशिवरात्रि पर्व पर रुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन मनोकामनाएं पूरी करने के लिए श्रद्धालुगण योग्य पंडितों के सानिध्य में अवश्य करते हैं। महापर्व के दिन सुबह से रात भगवान शिव जी को जलाभिषेक एवं पंचभोग अर्पित कर सुयोग्य पंडितों के सानिध्य में मंदिरों व घरों में रुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन किया गया एवं ऊँ नमः शिवाय के पवित्र मंत्र का अखंड जाप भी हुआ। जिससे समूचा अंचल गुंजायमान रहा। वहीं पूजा

सामग्रियों की खूब बिक्री हुई। जगह जगह हुआ महाभंडारा

महाशिवरात्रि पर हर वर्ग के श्रद्धालुओं को भगवान भोलेनाथ की उपासना करते देखा गया। महाशिवरात्रि पर्व की खुशी में शहर के श्रद्धालुओं ने विभिन्न स्थानों में और शिवालयों में महाभंडारा व प्रसाद वितरण का आयोजन किया। जहां सुबह से रात तक हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। इसी तरह मंदिर व घरों में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जिससे शहर में सुबह से रात तक आध्यात्मिक खुशी का माहौल रहा।

गौरीशंकर मंदिर से शाम को निकली भव्य बारात
शहर के गौरीशंकर मंदिर में सुबह विधि-विधान से रुद्राभिषेक यज्ञ के बाद शाम छह बजे महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहर की खुशहाली के लिए भव्य शिव बारात का आयोजन किया गया व आयोजनकर्ता जिम्मी अग्रवाल व सहयोगी ओमकार तिवारी के नेतृत्व में भगवान शिव की बारात निकाली गई। शिव बारात में भोले बाबा की मनभावन झांकी के साथ भूत-पिशाच व हजारों भक्तगण शामिल हुए।

वहीं आयोजक जिम्मी अग्रवाल ने बताया कि, यह बारात केवल एक जुलूस नहीं अपितु हजारों शिव भक्त के श्रद्धा के साथ संपन्न होती है। यह सनातन धर्म की एकता व अखंडता को प्रदर्शित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। वहीं महाशिवरात्रि पर्व पर शहरवासियों को उन्होंने शुभकामनाएं दी।

इसी तरह शिव बारात के सहयोगी ओमकार तिवारी ने बताया कि, इस वर्ष बारात में अनेक प्रकार के बाजा हैं, जैसे कमां नृत्य, ओड़िशा के प्रसिद्ध संबलपुरी धुमाल, छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध विनायक धुमाल

बिलासपुर, युवाओं को एक करने के लिए बिलासपुर का विनायक जोन, शिवरीनारायण की बम्धी, मनमोहक भगवान भोलेनाथ की झांकी, एक दर्जन ढोल वादक, बैंड पार्टी, भूत की टोली के साथ भगवान शिव की बारात है। भगवान शिव का यह बारात शहर में हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा व गौरी शंकर मन्दिर से शहर के मुख्य मार्ग, सुभाष चौक, सदर बाजार, थाना रोड, हंडी चौक, घड़ी चौक, सत्तीगुड़ी चौक, नटवर स्कूल रोड, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ चौक, रामनिवास टॉकीज चौक होते हुए पुनः गौरी शंकर मंदिर पहुंची जहां पुनः भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

भरत कूप मंदिर से भी निकली शिव बारात

शहर के सत्तीगुड़ी चौक स्थित भरत कूप मंदिर से श्री श्री महाकाल समिति के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर मधुर भक्ति गीत, कर्मा पार्टी व भगवान शिव की मनभावन झांकी के साथ यादगार रैली निकाली जो शहर का परिभ्रमण करते हुए कीसमनारा पहुंची रास्ते भर भगवान शिव के भक्तगण मस्त झूमे और समूचा अंचल भगवान शिव के जयकारे से गुंजित हो गया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here