Raigarh News: इंटरनेशनल कन्वेंशन में जेएसपी रायगढ़ की क्वालिटी कॉन्सेप्ट टीमों का शानदार प्रदर्शन

0
17
Oplus_131074


श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित आईसीक्यूसीसी 2024 में जेएसपी की सभी 5 टीमों ने अलग—अलग श्रेणियों में जीता गोल्ड अवार्ड

रायगढ़. जिंदल स्टील एंड पॉवर के रायगढ़ संयंत्र की क्वालिटी कॉन्सेप्ट टीमों ने इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑफ क्वालिटी कंट्रोल सर्कल्स —2024 (आईसीक्यूसीसी-2024) में शानदार प्रदर्शन किया है। कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय के मार्गदर्शन में जेएसपी की 5 टीमें इंटरनेशनल कन्वेंशन में हिस्सा लेने के लिए चुनी गई थीं। दुनियाभर की 1100 से अधिक टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा में इन सभी 5 टीमों ने अलग—अलग श्रेणियों में आयोजन का सर्वोच्च पुरस्कार गोल्ड हासिल कर बड़ी कामयाबी हासिल की।























क्वालिटी सर्कल किसी भी संयंत्र में एक तरह के काम करने वाले 5 से 6 कर्मचारियों का एक स्वैच्छिक समूह होता है, जो अपने कार्यक्षेत्र को बेहतर बनाने और नवोन्मेषण की संभावनाएं नियमित रूप से तलाशते रहते हैं। इससे कर्मचारियों के भीतर छिपी सोच और इनोवेशन को बढ़ावा देने में मदद मिलती है। इसी इनोवेटिव सोच को बढ़ावा देने के लिए राज्य, देश और वैश्विक स्तर पर क्वालिटी सर्कल टीमों के बीच विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। राष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन की विजेता टीमों को अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन के लिए चुना गया। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन का आयोजन श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 11 से 13 नवंबर के बीच किया गया था। वर्ष 1976 से शुरू हुए आयोजन का यह 49वां वर्ष था। श्रीलंका एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ क्वालिटी एंड प्रोडक्टिविटी द्वारा आयोजित स्पर्धा की थीम ‘सीमाओं से परे: गुणवत्ता, उत्पादकता और नवाचार’ की खोज रही।

जेएसपी रायगढ़ की ओर से 5 क्वालिटी सर्कल टीमों ने इस सम्मेलन में भाग लिया। दुनियाभर की 1100 से अधिक टीमों ने आयोजन में हिस्सा लिया था। जेएसपी रायगढ़ की सभी 5 टीमों ने आयोजन में सर्वोच्च पुरस्कार गोल्ड अवार्ड हासिल किया। गौरतलब है कि जेएसपी रायगढ़ का क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स में प्रदर्शन हमेशा से ही शानदार रहा है। इसमें कुआलालंपुर, कोलंबो और हैदराबाद में क्वालिटी कंट्रोल सर्कल्स पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीक्यूसीसी) में भागीदारी शामिल है। जेएसपी-रायगढ़ के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने क्यूसी टीम के सभी सदस्यों की उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सराहना की है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here