भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के छिंदवाड़ा दौरे (PCC Chief Kamal Nath Chhindwara Tour) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अभी चुनाव हारे है, उसकी समीक्षा करने जा रहे हैं। आने वाले समय में सबसे ज्यादा नुकसान छिंदवाड़ा में ही होगा। वहीं कमलनाथ की चक्की बारीक पिसती है वाले बयान पर कहा कि मिक्सर का जमाना आ गया, वे अभी तक चक्की पर ही अटके हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के छिंदवाड़ा दौरे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ अभी छिंदवाड़ा में चुनाव हारे है, उसकी समीक्षा करने जा रहे हैं। उन्होंने कमलनाथ को सलाह देते हुए कहा कि छिंदवाड़ा में थोड़ा समय दें। आने वाले समय में कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान छिंदवाड़ा में ही होगा।
पीसीसी चीफ पर कसा तंज
कमलनाथ की चक्की बारीक फिसती है वाले बयान पर गृहमंत्री ने आड़े हाथ लिया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा उद्योगपति कमलनाथ जी का पुलिसकर्मियों के साथ प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों को लगातार धमकाना उनकी खिसियाहट को दिखा रहा है। पुलिस और अधिकारियों पर टिप्पणी करना कमलनाथ को शोभा नहीं देता। कमलनाथ बुजुर्ग आदमी है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब तो मिक्सर का जमाना आ गया वह अभी तक चक्की पर ही अटके हैं। कमलनाथ की चक्की के दोनों पांव टूट गए हैं। यह तय मानकर चलें उनका कल आने वाला नहीं है। ये वही है जो कहते थे कि अगले 15 अगस्त पर हम झंडा फहराएंगे।