मध्यप्रदेश: ईंट भट्टे में बने गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, जिम्मेदार कौन ?

0
49

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों के दो बच्चों की गड्ढे के पानी में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना अंबाह थाना क्षेत्र के भत्तपुरा गांव के ईंट भट्टे की है। दरअसल लालू सिंह की ईंट भट्टे पर मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान एक बालिक और एक बालिका ईंट बनाने के लिए खोदी गई गड्ढे में नहाने के लिए चले गए। गड्ढे की गहराई अधिक होने से वे डूबने लगे, जिसे देख वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने कूदकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए।























जहां डॉक्टरों ने दोनों नाबालिग बच्चों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अंबाह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here