मध्य प्रदेश: विद्युत सब स्टेशन का औचक निरीक्षण: ऊर्जा मंत्री ने देर रात शहर की विद्युत व्यवस्था का लिया जायजा, खराब केबलों को देख अफसरों को लगाई फटकार

0
47

ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) ने विद्युत व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर में विद्युत व्यवस्था (Electrical System) का जायजा लिया। मंत्री ने खराब केबलों को देखकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। वहीं लोगों के घर पहुंचकर बिजली के संबंध में पूछताछ भी की।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर शुक्रवार देर रात ग्वालियर (Gwalior) की पूर्व विधानसभा के डीडी नगर सब स्टेशन (DD Nagar Sub Station) पहुंचे। जहां उन्होंने व्यवस्था देखी। मंत्री ने खराब केबलों के देखकर बिजली विभाग के अफसरों को फटकार लगाई। साथ ही शताब्दीपुरम (Stabdi Puram) के स्थानीय निवासियों के डोर-टू-डोर पहुंच विद्युत व्यवस्था के बारे में पूछताछ की। स्थानीय लोगों ने संतुष्टि जताई है।























स्थानीय निवासियों ने की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा प्रदेश का पहला मंत्री देखा है जो आपके घर-घर जाकर विद्युत व्यवस्था की चिंता कर रहा है। ऊर्जा मंत्री के इस निरिक्षण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, स्थानीय पार्षद और भाजपा नेता मौजूद रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here