छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में छाए रहेंगे बादल, यहां हो सकती है हल्की बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ऊपरी हवा के साथ नमी बढ़ने लगी है, जिसके असर से रविवार सुबह से ही कई जिलों में बादलों का डेरा दिखा। धूप कमजोर रहने के कारण दिन भर हल्की ठंडक महसूस की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने के संकेत हैं। दिन का तापमान थोड़ा बढ़ेगा, जबकि रात की ठंड पहले की तुलना में कुछ कम हो सकती है।
दिसंबर की शुरुआत भी इस बार हल्की बारिश और ठंड के मिले-जुले मौसम से हो सकती है। कई जिलों में इसके लिए चेतावनी जारी कर दी गई है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना जताई गई है। रविवार को राज्य में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, समुद्र के ऊपर सक्रिय चक्रवाती सिस्टम से नमी राज्य के ऊपर तक पहुंच रही है। इसका असर रविवार को रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में साफ देखा गया, जहां बादल छाए रहे और तापमान में गिरावट कम दर्ज हुई। रात के औसत न्यूनतम तापमान में करीब 1 डिग्री की वृद्धि देखी गई। विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में रात के तापमान में 2 से 5 डिग्री की और बढ़ोतरी संभव है।

इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में हल्की वर्षा की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा), बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर (कांकेर), धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर और दुर्ग शामिल हैं।

राजधानी रायपुर में आज का मौसम
रायपुर में सुबह से आसमान बादलों से ढका रहा, जिससे लोगों ने हल्की सर्द हवा के बीच खुशनुमा ठंड का अनुभव किया। विभाग के अनुसार दिन भर आंशिक रूप से बादल बने रहेंगे। तापमान 16 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।









































IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button