Raigarh News: चोरी की नीयत से घर में घुसे दो बदमाश गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए

रायगढ़: रायगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी के इरादे से एक घर में घुसे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये घटना सदर बाजार इलाके में हुई, जहां आरोपियों ने एक बुजुर्ग दंपति के घर में घुसने की कोशिश की थी।
क्या हुआ था?
2 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे, सदर बाजार के रहने वाले श्यामलाल गुप्ता (65) की पत्नी को घर में किसी के घुसने की आहट सुनाई दी। जब उन्होंने देखा, तो दो युवक बेडरूम से सटे कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे थे। शोर मचाने पर दोनों वहां से भागने लगे। भागते समय उन्होंने घर के बाहर खड़ी एक स्कूटर (होंडा एक्टिवा) की सीट भी तोड़ दी।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
श्यामलाल गुप्ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई, जिसमें दोनों आरोपी साफ-साफ दिखाई दिए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विमल महंत (19) और मोहम्मद दानिश (19) के रूप में हुई है। आरोपी मोहम्मद दानिश एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से ही चोरी और मारपीट के छह मामले दर्ज हैं।















पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।