रायगढ़

Raigarh News: दो दिवसीय राजस्व कार्यशाला का हुआ समापन, कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को प्रक्रियाओं के विधिवत पालन के लिए किया प्रोत्साहित

रायगढ़, 18 जुलाई 2025/ जिले में राजस्व अधिकारियों की कार्यकुशलता और दक्षता में वृद्धि के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित दो दिवसीय राजस्व कार्यशाला का आज समापन हुआ। कार्यशाला में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, सहायक कलेक्टर  अक्षय डोसी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। समापन अवसर पर कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्व न्यायालयों में प्रक्रियाओं का विधिवत पालन करते हुए पारदर्शी और त्वरित न्याय सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। अधिकारियों को चाहिए कि वे इस कार्यशाला में प्राप्त विधिक जानकारी और अनुभव का व्यवहारिक रूप से उपयोग करें, ताकि आमजन को बेहतर लाभ मिल सके।

प्रशिक्षण का लाभ अधिक से अधिक आमजन को मिले-सीईओ जिला पंचायत

सीईओ जिला पंचायत यादव ने कहा कि कार्यशाला के दौरान प्रदान की गई जानकारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। अधिकारीगण इस प्रशिक्षण का अपने कार्यक्षेत्र में प्रभावी रूप से लागू करें। राजस्व अधिकारी ऐसे कार्य करें जिससे पीडि़त व्यक्तियों को त्वरित एवं निष्पक्ष न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य अधिकारियों को दक्ष बनाकर आमजन को अधिकतम लाभ पहुंचाना है।

भू-अर्जन अधिनियम से संबंधित प्रक्रियाओं की दी गई जानकारी

कार्यशाला के दूसरे दिन विषय-विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी एवं व्यवहारिक जानकारी दी गई। सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव श्री पी.निहलानी ने भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं पुनस्र्थापन में उचित प्रतिकर एवं पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 की विभिन्न धाराओं एवं भूमि अर्जन से संबंधित अन्य 13 अधिनियमों पर सूक्ष्मता से उदाहरण सहित विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही रेलवे अधिनियम, एनएच एक्ट, सीबी एक्ट, पाइपलाइन व विद्युत टावर स्थापना एवं आपसी क्रय नीति-2016 की प्रमुख धाराओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं, सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर श्री अशोक तिवारी ने अपील, पुनरीक्षण एवं पुनर्विलोकन, धारा 32 की अंतर्निहित शक्तियां, धारा 52 (स्थगन), नोटिस तामीली प्रक्रिया, विभागीय जांच, धारा 131, 132 व 133 के क्रियान्वयन से संबंधित अधिनियमों की विस्तार से व्याख्या की।

भू-अभिलेख के संबंध में दी गई तकनीकी जानकारी

एसडीएम महेश शर्मा ने त्रुटि सुधार, वृक्ष कटाई नियम 2022 एवं व्यपवर्तन प्रक्रियाओं पर सविस्तार जानकारी दी। वहीं, स्टेट प्रोग्रामर  विकास गुप्ता ने भू-अभिलेख से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथियों एवं विशेषज्ञ प्रशिक्षकों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, अपर कलेक्टर रवि राही, अपर कलेक्टर डॉ.प्रियंका वर्मा सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button