Sarangarh News: ट्रैक्टर ड्राइवर की खंभे से बांधकर पीटाई, पुलिस ने 7 आरोपी को किया गिरफ्तार

सारंगढ़, 10 जुलाई 2025 – सारंगढ़ पुलिस ने एक ट्रैक्टर ड्राइवर को खंभे से बांधकर मारपीट करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
क्या थी घटना?
यह घटना 7 जुलाई 2025 की सुबह करीब 8:30 बजे की है। प्रार्थी संतोष साहू (40 वर्ष, निवासी पवनी) ने पुलिस को बताया कि वे ट्रैक्टर चला रहे थे तभी सारंगढ़ की तरफ से आ रही एक पिकअप वाहन के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाई। पिकअप ट्रैक्टर के दाहिने हिस्से से रगड़ते हुए निकली, जिससे ट्रैक्टर का डाला खुल गया और पिकअप में भी खरोंच आ गई।
इसके बाद, पिकअप में सवार गुड्डू कर्ष और धनीराम केवट अपने साथियों के साथ नीचे उतरे। उन्होंने संतोष से एक लाख रुपये की मांग की, अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे पकड़ लिया। उन्होंने संतोष के साथ मारपीट की और फिर उसे एक गमछे से जगदीश साहू के ढाबे के सामने एक लोहे के खंभे से बांध दिया। खंभे से बांधने के बाद भी उन्होंने मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए संतोष को पीटना जारी रखा।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
संतोष साहू की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान, घटना में इस्तेमाल की गई पिकअप वाहन (क्रमांक CG 22 AE 5939) को जब्त कर लिया गया। आरोपियों द्वारा अपराध को अंजाम देने की पुष्टि होने के बाद, पुलिस ने कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम:
हेमंत नीकी कृष्णा (33 वर्ष)







धनीराम केवट (63 वर्ष)
दिलीप केंवट (38 वर्ष)
छोटेलाल केवट (30 वर्ष)
राकेश नायक लल्ला कर्सर (27 वर्ष)
(ये सभी मल्दा, थाना कसडोल, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के निवासी हैं।)
विजय केंवट (23 वर्ष, निवासी सर्वां, थाना कसडोल, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा)
रामभरोस केवट (34 वर्ष, निवासी मड़कड़ा, थाना कसडोल, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा)
इन सभी आरोपियों को 10 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस पूरी विवेचना और गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवकुमार धारी, प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह, प्रधान आरक्षक भंवरलाल काटले, प्रधान आरक्षक उत्तरा सिदार, आरक्षक कमल कुर्रे, हेमंत जाटवर, राजेश सयतोड़े और अशोक प्रेमी सहित समस्त पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा।