रायगढ़

Raigarh News: भगवान भास्कर को हुआ श्रद्धा का पहला अर्घ्य, छठी मैया के मंगल गान व जयकारे से गुंजित हुआ घाट

रायगढ़। पवित्र कार्तिक शुक्ल माह में लोक आस्था का सूर्यषष्ठी महापर्व जिसे छठी मैया कहते हैं। इस महापर्व को श्रद्धा व उत्साह के साथ कठोर व्रत का पालन करते हुए हिंदू धर्म के करोड़ों श्रद्धालुगण मनाते हैं। मान्यता है कि इस व्रत को सच्चे मन से करने से भक्त की हर मनोरथ पूरी होती है। इस व्रत को पहले केवल उत्तर भारत, बिहार व नेपाल तक मनाया जाता था। परंतु अब इस व्रत को बड़ी श्रद्धा से पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाने लगा है और विदेश में रहने वाले भारतीय श्रद्धालु भी मनाने लगे हैं।वहीं शहर में इस महापर्व को श्रद्धा से मनाया जाता है। श्रद्धालुओं ने व्रत पूजा प्रारंभ नहाए खाए, खरना पूजा से किया व आज 27 अक्टूबर सोमवार की शाम को भगवान भास्कर को श्रद्धालुओं ने व्रत नियमों का पालन करते हुए श्रद्धा का पहला अर्घ्य शुभ मुहूर्त में अर्पित कर नमन किया।

















सजा शहर का सभी घाट – – शहर में छठ पूजा महापर्व को श्रद्धालुगण बड़ी श्रद्धा से मनाते हैं और इस पर्व की खुशी में शहर का सर्किट हाउस महादेव घाट, जूट मिल घाट, कयाघाट, बूढ़ी माई घाट सहित सभी तालाबों व नदी के घाट को खूबसूरत ढंग से सजाया गया है। जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है और पूरे शहर में दीपावली महापर्व जैसा माहौल है।

लोकगीत के साथ श्रद्धालु पहुंचे घाट – – आज 27 अक्टूबर सोमवार की शाम को छठी मैया की पूजा करने वाले श्रद्धालुगण शाम चार बजे अपने घर – परिवार के सदस्यों के साथ पूजा – सामाग्री और विभिन्न तरह के फल – फूल को टोकरी में सजाकर अपने सिर में रखकर छठी मैया का लोक मंगल गान करते हुए ढोल नगाड़े के साथ अपने निर्धारित पूजा स्थान में पहुंचे। जिसे देखकर हर किसी का हृदय छठी मैया के प्रति श्रद्धा से भर गया।

वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी भी हुए शामिल – – छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री व जनप्रिय रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी आज खर्राघाट पहुँचकर श्रद्धालुओं के साथ पूजा अर्चना कर सभी छठी मैया के व्रतियों को छठ पूजा पर्व की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दिए। वहीं उनके साथ महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्री लाल साहू और भाजपा जिलाध्यक्ष अरुणधर दीवान, जिला उपाध्यक्ष विकास केडिया सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति रही।

समर्पित हुआ श्रद्धा का पहला अर्घ्य – – छठी मैया पूजा के अंतर्गत मान्यतानुसार नहाए खाए, खरना पूजा के बाद अस्ताचल हो रहे भगवान सूर्य देव को श्रद्धा का पहला अर्घ्य दिया जाता है। धार्मिक इस परंपरा का पालन करते हुए आज शहर के सभी घाट में हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण और व्रतीगण मंगल गान करते हुए घाट पहुँचे और विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ पवित्र मन से नदी व तालाब में स्नान कर पूजा अर्चना किए। इसके पश्चात उन्होंने भगवान भास्कर को बड़ी श्रद्धा से श्रद्धा का अर्घ्य अर्पित कर आज के धार्मिक नियमों का पालन किया। जल अर्घ्य के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद भी बांटा गया।वहीं सभी घाट छठी मैया व भगवान भास्कर के जयकारे से गुंजित हो गया।

घाट में हुई जमकर आतिशबाजी – – शहर के सभी घाट की खूबसूरती ने दीपावली पर्व की याद दिलाई। हजारों श्रद्धालुओं ने घाट में सूर्यषष्ठी महापर्व की खुशी में जमकर आतिशबाजी किए जिससे हर किसी को दीपावली महापर्व का अहसास हुआ। बच्चों की खुशियां भी देखते बनीं। उन्होंने भी बड़े ही उत्साह के साथ अपने परिजनों के साथ भगवान सूर्य देव की पूजा पवित्र मन से किया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए शहर के सभी घाट में पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी सजग होकर अपने कर्तव्यों के प्रति तटस्थ रहे।

बाजार की बढ़ी रौनक – – सूर्यषष्ठी छठ पूजा महापर्व की शहर में पूरे तीन दिनों तक धूम रहती है। इस महा पर्व में उपयोग होने वाले पूजा सामग्रियों की विशेष मांग रहती है। पूजा की इन सामग्रियों से शहर का बाजार विगत एक सप्ताह से पूरी तरह से सज गया है और जमकर खरीदारी हो रही है। जिससे इन दिनों बाजार में भी रौनक है।

आज उगते भास्कर देव को होगा अर्घ्य – -महापर्व छठ पूजा के अंतर्गत आज 28 अक्टूबर मंगलवार की सुबह को धार्मिक नियमों का पालन करते हुए सभी व्रतीगण उगते हुए भगवान भास्कर को श्रद्धा का जल अर्घ्य अर्पित कर अपने व्रत संकल्प को पूरा करेंगे इसके बाद फलाहार का ग्रहण करेंगे। शहर में अनवरत तीन दिनों से छठ – पूजा महापर्व की विशेष धूम है और व्रतीगण इस महापर्व को बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मना रहे हैं।

























IMG-20240424-WA0003
piyush-final--web-june-24
img_20240128_170406_043-1024x854-11389520230115284175
IMG-20240128-WA0014
img_20240128_170417_261-1024x8546406818859018474244-1
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button