Raigarh News: तमनार पुलिस की अवैध शराब पर कार्रवाई, उरबा में 6 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़- पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत तमनार पुलिस ने मुखबिर सूचना पर 10 अगस्त को ग्राम उरबा में दबिश देकर अवैध महुआ शराब जप्त की। थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर को सूचना मिली थी कि ग्राम उरबा निवासी सुखलाल राठिया अपने घर के बाड़ी में बिक्री के लिए महुआ शराब रखे हुए है। निर्देशानुसार प्रधान आरक्षक हेमप्रकाश सोन के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और रेड कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान आरोपी सुखलाल राठिया पिता सोभीत राठिया (28 वर्ष) निवासी उरबा के कब्जे से 5 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में 5 लीटर तथा 1 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक बोतल में 1 लीटर, इस प्रकार कुल 6 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी कीमत लगभग 1200 रुपये है, जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना तमनार में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है।