Raigarh: रायगढ़ में ‘सर्व गुजराती समाज’ का गठन, मुकेश जैन बने प्रथम अध्यक्ष

रायगढ । दीपावली व गुजराती नववर्ष के उपलक्ष्य में गत 21 अक्टूबर को स्थानीय नन्द बाग में गुजराती समाज के सभी संगठनों की सामूहिक बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से सर्व गुजराती समाज के गठन की औपचारिकता पूरी की गई । साथ ही बहुआयामी प्रतिभा सम्पन्न व्यक्तित्व मुकेश जैन को नवगठित गुजराती समाज का प्रथम अध्यक्ष मनोनित किया गया ।








नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश जैन ने अपने संबोधन में कहा कि गुजराती समाज ने अन्य समाजों के साथ मिलकर रायगढ़ की विकास यात्रा में उल्लेखनीय योगदान किया है। आगे भी वे समाज के वरिष्ठजनों, महिला मंडल एवं युवा साथियों के सामूहिक सहयोग से सामाजिक गतिविधियों को नया आयाम देने का हर संभव प्रयास करेंगे। इसके पूर्व नंदबाग मे आयोजित सर्व गुजराती समाज की बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि वर्तमान में गुजराती समाज की कतिपय अलग-अलग संस्थायें सक्रिय हैं और काफी समय से यह जरूरत महसूस की जा रही है कि सभी तरह के गुजराती समुदायों को एक साथ जोड़ते हुए सकल गुजराती समाज का एक वृहद संगठन भी खड़ा किया जाये। आपसी चर्चा के पश्चात बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वानुमति से सर्व गुजराती समाज के नाम से समाज की ईकाई को अंतिम स्वरूप दिया। समाज के वरिष्ठ सदस्य व सक्रिय साथी मुकेश जैन को सर्वसम्मति से ‘सर्व गुजराती समाज’ का प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश जैन की सहमति से भरत सांवरिया एवं दिबेश सोलंकी को उपाध्यक्ष, मुंजाल चावड़ा को सचिव, कौशिक पंचाल एवं विजय पटेल को सह-सचिव तथा अमित पोपट को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके साथ ही संरक्षक मंडल का भी चयन किया गया जिसमे अजीत मेहता, हेमन्त चावड़ा, हरीश मेहता, दीपक चावड़ा तथा वीरेंद्र पटेल को संस्था का संरक्षक नियुक्त किया गया है। सचिव मुंजाल चावड़ा ने बताया कि आगामी दिनों में आपसी चर्चा करके संस्था की कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा।












![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |