रायगढ़ जिले में सड़कों का होगा कायाकल्प, सांसद राधेश्याम राठिया के प्रयासों से मिली बड़ी सौगात, जिले की 8 सड़कों के लिये 1490 लाख की दिलाई स्वीकृति

रायगढ़। जिला के ग्रामीण अंचलों को बड़ी सौगात मिली है। रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया के अथक प्रयासों से क्षेत्र में 8 सड़कों के निर्माण कार्यों के लिए 1490.30 लाख की स्वीकृति पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदान की गई है। यह फैसला न केवल क्षेत्र के आधारभूत ढांचे को मजबूत करेगा, बल्कि विकास की राह में एक नया मील का पत्थर साबित होगा।
ग्रामीण लंबे समय से जर्जर सड़कों और यातायात की कठिनाइयों से जूझ रहे थे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बार-बार इस मुद्दे को उठाया। जब यह मामला सांसद राधेश्याम राठिया के संज्ञान में आया, तो उन्होंने तुरंत इसे प्राथमिकता में रखते हुए शासन स्तर पर लगातार प्रयास किए और अंततः उन्हें सफलता भी मिली।
सांसद राठिया ने कहा कि ग्रामीणों की दशा और मांगों को मैं पूरी गंभीरता से लेता हूं। क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है। सड़कें बनेंगी तो न सिर्फ यातायात सुगम होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।
रायगढ़ जिला के धर्मजयगढ़ क्षेत्र में बाजार से गढ़उमरिया तक 1.170 किमी हेतु 123.80 लाख रुपए दर्रीडीह से खलबोरा 3.300 किमी हेतु 214.21 लाख रूपये टी-10 खरसिया मुख्य मार्ग से हाथीगड़ा तक 3.600 किमी हेतु 254.19 लाख रूपये सारढाप से लामीखार 2.700 किमी हेतु 223.22 लाख रूपये आमापाली से जामपाली छोटे 2.000 किमी हेतु 240.51 लाख रूपये छोटे जामपाली से झिंटीपाली 3.400 किमी हेतु 222.07 लाख रूपये, ससकोवा गनपतपुर रोड से जूनापारा 1.830 किमी हेतु 143.71 लाख रूपये राजकोट से अमलझरिया 1.440 किमी हेतु 167.08 लाख रूपये, बांसजोर (गंवारघेटरी) सेमीपाली खुर्द 1.860 किमी हेतु 119.72 लाख रूपये रूपये मुख्यमार्ग छाल से तिलाईपाली पण्डरीपानी स्कूल तक 2.350 किमी हेतु 174.89 लाख रुपए स्वीकृति किए गए है।
ग्रामीण क्षेत्रों में इन सड़को के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी इसके साथ ही मूलभूत सुविधा शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्रों में भी बढ़ोतरी होगी जिससे ग्रामीण जनव जीवन को लाभ मिलेगा।इन 8 सड़कों के निर्माण से हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और क्षेत्र का संपर्क अन्य हिस्सों से बेहतर होगा। यह विकास यात्रा सांसद राधेश्याम राठिया के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ती रहेगी।